गरियाबंद

बृजमोहन की बेटी-दामाद ने किया जनसंपर्क
03-May-2024 3:04 PM
बृजमोहन की बेटी-दामाद ने किया जनसंपर्क

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 3 मई।
रायपुर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल को जिताने एक ओर जहां पूरे लोकसभा क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं ने कमर कस रखी है, तो वहीं दूसरी ओर अग्रवाल के पारिवारिक सदस्यों ने भी मोर्चा संभाला हुआ है। इसी कड़ी में बृजमोहन अग्रवाल की बेटी सुबुही अग्रवाल और उनके पति विनीत अग्रवाल बुधवार को पूर्व पालिका अध्यक्ष विजय गोयल के बुलावे पर नवापारा पहुंचे और गोयल व भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ नगर के विभिन्न वार्डों में जाकर जनसंपर्क किया। 

गोयल ने जानकारी देते हुए बताया कि बृजमोहन भैया की बेटी व दामाद ने देर रात तक नगर के सतनामीपारा, साहनी पारा, गाड़ापारा, देवारपारा, वार्ड नंबर 03 सहित नगर के विभिन्न वार्डों में जनसंपर्क करते हुए लोगों से बृजमोहन भैया के पक्ष में वोट करने की अपील की। 

इस दौरान सभी जगह पर लोगों ने बृजमोहन भैया के पक्ष में जमकर वोट करने का आश्वासन दिया। गोयल ने बताया कि बुधवार को ही 1 मई श्रमिक दिवस के अवसर पर बृजमोहन भैया का जन्मदिन भी था। इस अवसर पर नगर सहित भाजपा मंडल नवापारा के विभिन्न ग्रामों में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा आम लोगों के साथ बृजमोहन भैया का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया। 

इसी कड़ी में नवापारा में जनसंपर्क के दौरान बृजमोहन भैया की बेटी सुबुही और दामाद विनीत ने भी हर इलाके में लोगों के साथ केक काटकर बृजमोहन भैया का जन्मदिन मनाया।
इस दौरान बृजमोहन भैया के पक्ष में लोगों का प्रेम व उत्साह देखते ही बन रहा था और इस आधार पर मैं पूरे दावे के साथ कह सकता हूं चुनाव में बृजमोहन भैया को नगर से कम से कम 15 हजार से अधिक वोटो की बढ़त मिलेगी।

कांग्रेस कर रहे डोर टू डोर जनसंपर्क
रायपुर लोकसभा के कांग्रेस प्रत्याशी विकास उपाध्यक्ष को विजयी दिलाने उनके पक्ष में वोट करने की अपील को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ता डोर टू डोर जनसंपर्क कर रहे हैं। गुरुवार देर शाम नगर पालिका अध्यक्ष धनराज मध्यानी, पालिका उपाध्यक्ष चतुर जगत, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सौरभ शर्मा, नपा के पूर्व उपाध्यक्ष जीत सिंग, रामा यादव, रामरतन निषाद, राजा चावला, राकेश सोनकर, फागू देवांगन, अर्जुन साहू, जाकिर हुसैन, विनोद कंडरा, सचिन बंगानी, बल्लू देवांगन आदि कांग्रेस कार्यकर्ता नवापारा के अनेक वार्डों में डोर टू डोर जनसंपर्क किया। प्रत्याशी विकास उपाध्यक्ष को भारी मतों से विजयी दिलाने हाथ जोडक़र अपील किया।
 


अन्य पोस्ट