गरियाबंद

शिव मंदिर में तोडफ़ोड़ करने वाले बख्शे नहीं जाएंगे-विधायक
02-May-2024 6:12 PM
शिव मंदिर में तोडफ़ोड़ करने वाले बख्शे नहीं जाएंगे-विधायक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजिम, 2 मई। विधानसभा क्षेत्र के ग्राम दूतकैया में कुछ लोगों द्वारा हिन्दू सनातन संस्कृति पर हमला करने का कुंठित प्रयास किया गया है, जिसकी जानकारी ग्रामीणों ने प्रशासन और क्षेत्रीय विधायक रोहित साहू को दी है।

बताया गया कि ग्राम दूतकैया में देवस्थल शिव मंदिर में तोड़ फोड़ किए जाने की घटना सामने आई है।

इस मामले को विधायक ने गंभीरता से लेते हुए जिले के पुलिस अधीक्षक को तत्काल जांच करने के निर्देश देते हुए दोषी व्यक्तियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की निर्देश दिए ऐसी घटनाएं सभ्य समाज में अत्यंत निंदनीय और अस्वीकार्य है।

सनातन सभ्यता के प्रतिरूपों पर आंच आई तो दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जायेगा, सनातन संस्कृति पर गलत दृष्टिकोण रखने वाले, हिन्दू सनातन संस्कृति पर धार्मिक ठेस पहुँचाने वाले ऐसे शांति भंग करने वाले असामाजिक तत्व अतिशीघ्र कानून की गिरफ्त में होंगे। क्योंकि क्षेत्र सहित ग्रामीणों में इस कृत्य को लेकर जमकर नाराजगी व्याप्त है इसको देखते हुए ही विधायक ने प्रशासन को जल्द दोषियों को गिरफ्तार करने कहा है।


अन्य पोस्ट