गरियाबंद

पूर्व मंत्री चंद्रशेखर ने किया मतदान केंद्रों का निरीक्षण
27-Apr-2024 10:35 PM
पूर्व मंत्री चंद्रशेखर ने किया मतदान केंद्रों का निरीक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा राजिम, 27 अप्रैल। महासमुंद लोकसभा क्षेत्र के लिए नियुक्त भाजपा चुनाव समन्वयक पूर्व मंत्री चंद्रशेखर साहू ने शुक्रवार को महासमुंद लोकसभा क्षेत्र में हुए मतदान के दौरान राजिम विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र क्रमांक 91, 95, 96 और 99 का निरीक्षण कर भाजपा कार्यकर्ताओं से चर्चा की।

श्री साहू ने बताया कि मतदान के लिए मतदाताओं का उत्साह देखते ही बन रहा था। तेज धूप व गर्मी के बावजूद लोकतंत्र के महापर्व में हर कोई अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए आतुर नजर आया। मतदाताओं और भाजपा कार्यकर्ताओं से चर्चा करने के बाद अहसास हुआ कि मोदी की गारंटी पर लोग विश्वास करते हुए भाजपा के पक्ष में मतदान कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर पार्टी के ज्येष्ठ व श्रेष्ठ कार्यकर्ता भाजपा के अबकी बार 400 पार के लक्ष्य को पुरा करने में हरसंभव योगदान दे रहे हैं।

इन सबको देखते हुए कहा जा सकता है कि 4 जून को 400 से अधिक सीटों में खिलने वाले कमलक्षेत्रों में महासमुंद लोकसभा क्षेत्र भी शामिल होगा।


अन्य पोस्ट