गरियाबंद

अग्निवीर में चयन होने पर धूमधाम से दी विदाई
26-Apr-2024 3:32 PM
अग्निवीर में चयन होने पर धूमधाम से दी विदाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 26 अप्रैल।
अंचल के प्रतिष्ठित हरिहर शासकीय उत्कृष्ठ विद्यालय के पूर्व एनसीसी छात्र सोमवारी बाजार निवासी रमेश कुमार निषाद पिता शंकर निषाद का अग्निवीर में चयन होने पर आज गुरूवार को धूमधाम से विदाई दी गई।

ज्ञात हो कि अत्यंत गरीब परिवार के रमेश निषाद का अग्निवीर में चयन होने पर धूमधाम से बाजे गाजे के साथ पूर्व पार्षद अन्नपूर्णा देवांगन, हरिहर शाला के व्यायाम शिक्षक एसएन देवांगन एवं हरिहर शाला के एनसीसी कैडेट्स, रतिराम, घनश्याम सोनकर, अमर, सूरज, किशन गिलहरे, सागर यादव सहित बड़ी संख्या में मुहल्लेवासियों ने विदाई दी।

श्रीनिषाद हरिहर शाला में अध्यापनकाल में एनसीसी के सीएचएम रहे। श्रीनिषाद रायपुर में अपनी उपस्थिति देने के बाद हैदराबाद के लिए प्रस्थान करेंगे। हरिहर शाला प्राचार्य संध्या शर्मा ने रमेश निषाद के अग्निवीर में चयन होने पर बधाई देते हुए छात्रों को भी इसी तरह से आगे बढऩे प्रेरित किया।
 


अन्य पोस्ट