गरियाबंद

कांग्रेस प्रत्याशी ताम्रध्वज पहुंचे राजिम, किया बूथों का निरीक्षण
26-Apr-2024 3:13 PM
कांग्रेस प्रत्याशी ताम्रध्वज पहुंचे राजिम, किया बूथों का निरीक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 26 अप्रैल।
प्रदेश में दूसरे चरण के तीन सीट पर चल रहे मतदान के तहत महासमुंद लोकसभा प्रत्याशी ताम्रध्वज साहू शुक्रवार को दोपहर राजिम पहुंचे। 

उन्होंने यहां मां महामाया मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना कर कार्यकर्ताओं से भेंट मुलाकात की। उन्होंने अपील किया कि देश के संविधान, सुरक्षा, आरक्षण एवं विकास के लिए सभी लोग ज्यादा से ज्यादा अपने घरों से निकलकर मतदान कर अपना योगदान दे।

उन्होंने विभिन्न बूथों का निरीक्षण करते हुए आगे ग्रामीण क्षेत्र की ओर निकले। इस दौरान कांग्रेस नेता भाव सिंह साहू, पवन सोनकर, सुनील तिवारी, रामकुमार गोस्वामी, विकास तिवारी, डीके ठाकुर, घनश्याम साहू, रामकुमार साहू सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे। वहीं मतदाताओं में मतदान प्रक्रिया में भाग लेने के लिए काफी उत्साहित नजर आ रहे थे।


अन्य पोस्ट