गरियाबंद
सीएमओ ने वाचनालय का किया निरीक्षण
17-Apr-2024 2:41 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
नवापारा-राजिम, 17 अप्रैल। नगर पालिका परिषद गोबरा नवापारा द्वारा संचालित नगर के एक मात्र स्व. भीखमचंद बोथरा वाचनालय का नगर पालिका सीएमओ प्रदीप मिश्रा ने औचक निरीक्षण किया। उन्होंने वाचनालय की वर्तमान स्थिति के बारे में लाइब्रेरियन अनंत पुराणिक से जानकारी ली। सीएमओ श्री मिश्रा ने वाचनालय के पाठकों के लिए पुस्तकों का व्यवस्थित ढंग से रखरखाव के साथ ही उसकी उपलब्धता व साहित्यिक किताबों का क्रय करने तथा वाचनालय स्थित गार्डन की साफ-सफाई की ओर विशेष रूप से ध्यान देने का दिशा निर्देश दिया। इस अवसर पर नगर पालिका के कर्मचारी रोशन साहू, वाचनालय के नियमित पाठक डॉ. आशीष दीवान, राजा शर्मा, पुरुषोत्तम कंसारी, बडू सोनी, ईश्वर कंसारी, रामाधार कहार सहित अनेक लोग उपस्थित थे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे