गरियाबंद

110 किलो गांजा संग तस्कर गिरफ्तार
06-Apr-2024 2:59 PM
110 किलो गांजा संग तस्कर गिरफ्तार

छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 6 अप्रैल।
अभनपुर पुलिस ने 110 किलो गांजा के साथ अंतरराजीय आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी चारपहिया वाहन में गांजा की तस्करी कर रहा था, जिसे पुलिस ने जब्त की है। रायपुर जिले में गांजा की बड़ी खेप बरामद की गई है, जिसकी कीमत 22 लाख बताई जा रही है। वहीं 4.5 लाख के वाहन को भी जब्त कर लिया गया है। 

ज्ञात हो कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने निजात अभियान के तहत मादक पदार्थों, गांजा, नशीली दवाई पर नकेस कसने के निर्देश दिए है। इसी कड़ी में गांजा तस्कर के खिलाफ पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी अभनपुर प्रशिक्षु आईपीएस विमल पाठक ने टीम तैयार कर अभनपुर-धमतरी मार्ग पर पहुंची और चार पहिया वाहन में गांजा की तस्करी करने वाले को धर दबोचा। 

4 बड़े पैकेट में मिले 110 किलो गांजा
ओडिशा से अभनपुर-धमतरी मार्ग पर सीजी 07 एम 3530 मारुति स्विफ्ट गांजा लेकर निकल रही थी। जिसकी तलाशी लेने पर 04 बड़े पैकेट मे 110 किलो मादक पदार्थ गांजा जब्त किया गया। जब्त की गई गांजा की कीमत 22 लाख बताई गई है। पुलिस ने आरोपी पंचानन कुम्हार (41) मालपाड़ा बलांगीर (ओडिशा) के विरूद्ध 20(ठ) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की है। 
 


अन्य पोस्ट