गरियाबंद

मौसमी बीमारी के मरीज बढ़े, सरकारी अस्पताल में पहुंच रहे
31-Mar-2024 2:23 PM
मौसमी बीमारी के मरीज बढ़े,  सरकारी अस्पताल में पहुंच रहे

नवापारा राजिम, 31 मार्च। लगातार बदल रहे मौसम का असर आम जनता पर देखने को मिल रहा है। तापमान में उतार-चढ़ाव के कारण सरकारी अस्पताल और अन्य निजी स्वास्थ्य अस्पतालों में मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। 

गर्मी में जैसे-जैसे तापमान बढऩे लगी, वैसे-वैसे मौसमी बीमारी की शिकायत सामने आ रही है। ज्ञात हो कि मेडिकल ओपीडी में प्रतिदिन करीब सैकड़ों मरीज इलाज के लिए पहुंच रहे हैं। इसमें बुखार, सर्दी, खांसी, जुकाम जैसी बीमारियों की शिकायतें ज्यादा हैं।  गोबरा नवापारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के चिकित्सा अधिकारी डॉ तेजेंद्र साहू ने बताया कि अभी वर्तमान में प्रतिदिन 150 से अधिक मरीज अस्पताल में पहुंच रहे है। यहां मरीजों का इलाज बहुत अच्छे तरीके से किया जा रहा है। लोगों का निजी अस्पतालों को छोड़ सरकारी अस्पताल की ओर रूख कर रहे हैं। यहां प्रतिदिन डॉक्टर सही समय में मौजूद रहते हैं। अस्पताल में पैथोलॉजी, डेंटल, फार्मेसी विभाग सुचारू रुप से संचालन सहित विभिन्न प्रकार की जांच की सुविधा एवं दवाई नि:शुल्क मिल रही है। 
 


अन्य पोस्ट