गरियाबंद
मोदी की गारंटी के तहत नि:शुल्क चावल का वितरण
11-Mar-2024 2:08 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 11 मार्च। भाजपा मंडल नवापारा के कार्यकर्ताओं ने रविवार को नगर के कृषि उपज मंडी के समीप स्थित शासकीय राशन दुकान में हितग्राहियों को मोदी की गारंटी के तहत नि:शुल्क चावल का वितरण किया गया। चावल पाकर हितग्राही काफी खुश नजर आए और उन्होंने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार ज्ञापित किया।
ज्ञात हो कि केंद्र सरकार द्वारा नि:शुल्क चांवल वितरण योजना को आगामी 5 वर्ष के के लिए बढ़ा दिया गया है।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष उमेश यादव, दयालु राम गाड़ा, कैलाश तिवारी, ईश्वरी देवांगन, महिला मोर्चा अध्यक्ष अन्नपूर्णा देवांगन, धनमति साहू, साधना सौरज, हर्षा कंसारी, पदमनी सोनी, संतोषी कंसारी, नीता धीवर, प्रभा बांसवार, गीता राजपूत, हेमलता तांडिया, दुकलहिन साहू, ललिता साहू, हेमिन साहू आदि उपस्थित थे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे