गरियाबंद

मुख्यमंत्री व मंत्रियों के पोस्टर फाडऩे वालों पर कार्रवाई की मांग
02-Mar-2024 2:16 PM
मुख्यमंत्री व मंत्रियों के पोस्टर फाडऩे वालों पर कार्रवाई की मांग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा- राजिम, 2 मार्च।
नगर में लगे फ्लैक्स पोस्टर को कुछ अज्ञात असामाजिक तत्वों को फाड़ दिया गया है। बताया गया कि युवा भाजपा नेता किशोर देवांगन द्वारा लगवाए गए लगभग 1 दर्जन फ्लैक्स को ब्लेड से फाड़ दिया गया था। इस हरकत का वीडियों सीसीटीवी फुटेज में भी रिकॉर्ड हुई है। 

इस घटना के विरोध में भाजपा मंडल नवापारा द्वारा गोबरा नवापारा थाना पहुंचकर थाना प्रभारी आशीष राजपूत को एक लिखित ज्ञापन सौंपकर संबंधित असामाजिक तत्वों को धरपकड़ कार्रवाई करने की मांग की है। 

भाजपा मंडल के सदस्यों का कहना था कि मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्रीद्वय और मंत्रीगणों का चित्र लगा फ्लैक्स फाड़ा जाना मुख्यमंत्री और मंत्रीद्वयों का अपमान है, जो भाजपाइयों के लिए असहनीय है। लिहाजा ऐसे लोगों की अविलंब गिरफ्तारी कर उनके विरुद्ध अपराध दर्ज कर कठोर कार्रवाई होनी चाहिए। थाना प्रभारी श्री राजपूत ने इस विषय में शीघ्र कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। 

ज्ञापन सौंपने के दौरान मंडल अध्यक्ष उमेश यादव, वरिष्ठ नेता प्रसन्न शर्मा, बॉबी चावला, युवा नेता किशोर देवांगन, दयालु गाड़ा, नवल साहू, भूपेंद्र सोनी, रेशम हुंदल, टिंकू सोनी, धीरज साहू, हितेश मंडाई, भूषण सोना, इमरान सोलंकी, ईश्वरी देवांगन, वीरेंद्र साहू, रजत राजपूत, प्रितेश साहू, देवेंद्र सेन, मनोज साहू, दीपक साहू आदि शामिल थे। 

अवैध शराब, गांजा बिक्री पर कार्रवाई की मांग
भाजपा मंडल द्वारा थाना प्रभारी को पृथक से एक अन्य आवेदन सौंपकर गोबरा नवापारा सहित अंचल में बेखौफ चल सट्टा व जुवां और अवैध शराब व गांजा की बिक्री करने वाले असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है। ऐसे असामाजिक तत्वों के विरुद्ध शीघ्र कार्रवाई न होने की स्थिति में उग्र कदम उठाने की चेतावनी दी। इस पर भी थाना प्रभारी द्वारा जल्द कार्रवाई करने का आश्वासन दिया गया।
 


अन्य पोस्ट