गरियाबंद

सडक़ किनारे मिली युवक की लाश
27-Jan-2024 4:02 PM
सडक़ किनारे मिली युवक की लाश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा-राजिम, 27 जनवरी। अभनपुर क्षेत्र में सडक़ किनारे एक अज्ञात शख्स की लाश मिलने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। मामला राखी थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के अनुसार अभनपुर-रायपुर मार्ग में सीआईटी कॉलेज के पास सडक़ किनारे एक शख्स की लाश मिली है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने पंचनाम कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। शव 2 से 3 दिन पुराना बताया जा रहा है। मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस ने लाश की शिनाख्त हेतु फोटो आसपास थाना और ग्रामीणों के पास भेजा है। वहीं गुमशुदगी की रिपोर्ट पता कर रही है।

पुलिस का कहना है कि रात्रि 9 बजे शव मिलने की सूचना मिली है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असल वजह सामने आएगी। लाश सडक़र गलने लगी है। फिलहाल मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है।


अन्य पोस्ट