गरियाबंद

धूमधाम से मनी मां शाकंभरी जयंती
25-Jan-2024 8:09 PM
धूमधाम से मनी मां शाकंभरी जयंती

मैनपुर, 25 जनवरी। कोसरिया मरार पटेल समाज द्वारा गुरुवार को पटेल समाज के सभा भवन मैनपुर में मां शाकंभरी की पूजा-अर्चना कर हर्षोल्लास के साथ शाकंभरी जयंती मनाई । 

इस अवसर पर पटेल समाज के प्रदेश कार्यकारिणी सह सचिव गोविंद पटेल, भाटीगढ़ राज्य के सह सचिव उत्तम पटेल एवं पटेल समाज के कार्यकारी अध्यक्ष हरेश्वर पटेल ने बताया कि हम सब की आराध्य देवी मां शाकंभरी जगत जननी माता रानी आदि शक्ति जगदंबा भवानी का एक सौम्य अवतार है।

 जयंती समारोह में माता शाकंभरी की पूजा-अर्चना के बाद  समाज के सभी प्रमुखों ने माता शाकंभरी को स्मरण करते हुए प्रकाश डाला कि पौष पूर्णिमा के दिन ही मानव के कल्याण के लिए मां शाकंभरी ने अवतार लिया था।

प्राचीन मान्यता के अनुसार एक बार पृथ्वी पर सौ वर्ष तक वर्षा नहीं होने से चारों तरफ भूख प्यास से जीव जंतु पेड़ पौधे मरने लगे, तब मुनियों ने मिलकर मां भगवती का आह्वान किया, तब वे पौष पूर्णिमा के दिन माता शाकंभरी के रूप में धरती पर अवतार लेकर वर्षा कर पृथ्वी पर जीवन का संचार किया। इसी कारण प्रति वर्ष पौष पूर्णिमा के दिन शाकंभरी जयंती मनाई जाती है।

इस अवसर पर अध्यक्ष माखन पटेल मोहित पटेल झाकर थानूराम पटेल जगदीश पटेल ऋषि राम पटेल पीटा राम पटेल हेमंत पटेल तुलाराम पटेल टेसू राम पटेल लालाराम पटेल तेजू पटेल टीकम पटेल चित्रसेन पटेल जग्गू पटेल शालिक राम पटेल हीरालाल पटेल बंसी पटेल सहित ग्रामवासी उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट