गरियाबंद

राजिम के पूर्व तहसीलदार ओमप्रकाश वर्मा बनाए गए ओएसडी
25-Jan-2024 4:25 PM
राजिम के पूर्व तहसीलदार ओमप्रकाश वर्मा बनाए गए ओएसडी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजिम, 25 जनवरी। राजिम के पूर्व तहसीलदार ओमप्रकाश वर्मा को छत्तीसगढ़ शासन द्वारा महिला, बाल विकास एवं समाज कल्याण मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े का विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी ( ओएसडी) नियुक्त किया गया है। इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा आदेश जारी किया गया है।

ज्ञात हो कि वर्मा उन चंद उल्लेखनीय ऑफिसर्स में शामिल हैं, जिन्होंने फर्श से अर्श तक पहुंचने के लिए, पूरी जीवटता और ईमानदारी से अपनी प्रतिभा के साथ न्याय किया है। बेहद निम्न परिवार से आने वाले वर्मा ने अभाव के बावजूद स्कूली जीवन में बेहतर प्रदर्शन करते हुए शिक्षक के रूप में नियुक्ति पाई। शिक्षकीय कार्य करते-करते वर्मा छग पीएससी की तैयारी शुरू की और अपने अथक प्रयास के चलते वे तहसीलदार के पद पर चयनित होने में सफल रहे। तहसीलदार के रूप में अंतिम सेवा राजिम तहसील में लगभग 5 वर्षों तक तहसीलदार के रूप में उल्लेखनीय कार्य करने के दौरान वर्मा लोगों में काफी लोकप्रिय रहे। इसके बाद वर्मा सफलता की एक और सीढ़ी चढ़ते हुए डिप्टी कलेक्टर के पद पर पदोन्नत होकर पिछले 3 वर्षों से जगदलपुर में एसडीएम के पद पर अपनी सेवा देते रहे। बड़ी बात यह रही थी अपने शासकीय अधिकारी सेवाकाल के दौरान वर्मा के ना तो कभी काम पर उंगली उठी, न चरित्र पर और ना ही उनके विभागीय रिकॉर्ड पर। शायद यही वजह रही कि छत्तीसगढ़ शासन ने वर्मा को मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े के ओएसडी पद के लिए उपयुक्त समझा। वर्मा की नियुक्ति पर उनके परिवारजनों, रिश्तेदारों, शुभचिंतकों और मित्रगणों ने बधाई दी है।


अन्य पोस्ट