गरियाबंद

पूर्व मंत्री चन्द्रशेखर ने किया बिहुला बाई का सम्मान
25-Jan-2024 4:24 PM
पूर्व मंत्री चन्द्रशेखर ने किया बिहुला बाई का सम्मान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा-राजिम, 25 जनवरी। पूर्व मंत्री चंद्रशेखर साहू ने 22 जनवरी की देर शाम राजिम के मुख्य मंच के पास राजिम निवासी बिहुला बाई को ‘‘राम गमछा’’ पहनाकर सम्मानित किया। साहू ने कहा कि राम मंदिर निर्माण में बिदुला भाई ने जो अंशदान दिया, वह उल्लेखनीय है। अंशदान की राशि भले ही कम थी, लेकिन अंशदान के पीछे बिहुला बाई की भगवान श्रीराम और उनके मंदिर निर्माण के प्रति जो भावना थी। उसने उस 20 रुपए को अमूल्य बना दिया था। वास्तव में आज हमारे द्वारा बिदुला बाई का नहीं बल्कि सम्मान का सम्मान किया गया है। हमें गर्व है कि बिहुला बाई छत्तीसगढ़ की रहने वाली है।

बताना जरूरी है कि कचरा बिनने का कार्य करने वाली बिहुला बाई ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए चंदा एकत्रीकरण के दौरान, दिनभर कचरा बीनकर बेचने के बाद मिले 40 रुपए में से 20 रुपए, अंशदान (चंदा) दिया था। बिहुला बाई के इस अंशदान के लिए राम जन्मभूमि न्यास द्वारा उन्हें 22 जनवरी को होने वाले राम लला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह का न्यौता दिया गया था। हालांकि किसी कारणवश बिहुला बाई 22 जनवरी को अयोध्या नहीं जा पाई। साहू के साथ सम्मान करने वालो मे भाजयुमो नेता किशोर देवांगन, मुस्ताक सुलडा, सुधीर रजक, तुकाराम कंसारी आदि उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट