गरियाबंद

अवैध रेत का परिवहन, 5 हाईवा जब्त
25-Jan-2024 3:18 PM
अवैध रेत का परिवहन, 5 हाईवा जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा-राजिम, 25 जनवरी। मंगलवार रात हाईवा चालकों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। ये हाईवा अवैध रूप से रेत का परिवहन कर रहे थे। वहीं रात करीब 9 बजे रेत से भरे हाईवा शहर के भीतर प्रवेश कर रहे थे, जबकि सुबह 6 से रात्रि 10 बजे तक बड़ी गाडिय़ों का शहर में प्रवेश प्रतिबंधित का बोर्ड नगरपालिका द्वारा लगाया गया है।

जानकारी के अनुसार मंगलवार रात को धमतरी जिले के परेवाडीह से रेत भरकर हाईवा नवापारा शहर से होते हुए रायपुर सहित अन्य जगह ले जाया जा रहा था। ये गाडिय़ां रात 8 बजे से ही शहर में खूनी रफ्तार से दौड़ रही थी। इसकी जानकारी मिलने के बाद सोमवारी बाजार के मोहल्लेवासीयो ने रात 9 बजे के आसपास रेत भरी गाडिय़ों को रूकवा दिया। इसके बाद जानकारी गोबरा नवापारा पुलिस को दी गई। मौके पर पुलिस की पेट्रोलिंग टीम पहुंची। पुलिस सभी हाईवा को जब्त कर थाने ले गई। इस दौरान 3-4 हाईवा दूसरे मार्ग से शहर के बाहर फरार हो गई और 5 हाईवा थाने पहुंची। पुलिस ने पांचों हाईवा सीजी 07 बीजे 5612, सीजी 07 सीडी 3062, सीजी 04 एमपी 4464, सीजी 07 सीएल 5905 और सीजी 08 एएल 2399 के खिलाफ कार्रवाई कर जब्त किया है।

माइनिंग विभाग ने कार्रवाई के लिए जिला प्रशासन को भेजा

नवापारा थाना प्रभारी आशीष सिंह राजपूत ने बताया कि पांच हाईवा के खिलाफ जांच प्रतिवेदन बनाकर माइनिंग विभाग को आगे की कार्रवाई हेतु भेज दिया गया है। इधर सुबह माइनिंग विभाग की ओर से दो अधिकारी नवापारा थाना पहुंचे और पांचों हाईवा के खिलाफ कार्रवाई को लेकर जिला प्रशासन को भेजा। माइनिंग विभाग के अधिकारियों ने बताया कि पांचो हाईवा चालक द्वारा पीटपास प्रस्तुत किया गया है लेकिन रेत घाट से दिए गए पीट पास में समय को लेकर मामला संदिग्ध है क्योंकि अलग-अलग पीटपास में समय 1.30 से 5.30 के बीच का उल्लेखित है जबकि हाईवा रात्रि 9.30 बजे आसपास जप्त की गई है। सभी गाडिय़ों में रेत 12 घटमीटर से अधिक लोड की गई है। फिलहाल प्रतिवेदन बनाकर जिला प्रशासन को आगे की कार्रवाई हेतु भेजा जा रहा है।

ज्ञात हो कि इन हाईवा में रेत का अवैध रूप से परिवहन किया जा रहा था। रात में हाईवा चालकों ने पीटपास नहीं होने की बात कही थी, जबकि सुबह माइनिंग विभाग के अधिकारियों के समक्ष पीटपास प्रस्तुत किए है, जो संदिग्ध बना हुआ है। इसके साथ कोई भी गाड़ी में कंडेक्टर मौजूद नहीं था। जबकि सभी बड़ी गाडिय़ों में कंडेक्टर होना अनिवार्य रहता है। कई हाईवा चालक नशे में धुत्त थे।


अन्य पोस्ट