गरियाबंद

लोन पटाने की बात पर विवाद, बड़े भाई की हत्या, बंदी
24-Jan-2024 5:06 PM
लोन पटाने की बात पर विवाद, बड़े भाई की हत्या, बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 24 जनवरी।
जिला सहकारी बैंक से लिए लोन को पटाने को लेकर  बढ़ा विवाद मारपीट तक पहुंच गया और गुस्से में छोटे भाई ने बड़े भाई की डंडे से पीटकर हत्या कर दी। पुलिस ने  आरोपी को आज गिरफ्तार कर लिया है।

जिले के पिपरछेड़ी थाना से मिली जानकारी अनुसार मंगलवार को थाना प्रभारी को सूचना मिली कि ग्राम बीजापानी में लकड़ी से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है। सूचना मिलने पर तत्काल पुलिस टीम गांव पहुंची। घटनास्थल पर पूछताछ में जुझार सिंह को आरोपी छोटे भाई देविन सिंह द्वारा लकड़ी से पीटकर हत्या किए जाने मामला  सामने आया।
 मृतक की पत्नी रूखमणी बाई सोरी की रिपोर्ट पर मौके पर 302 भादवि कायम किया गया। 

जांच में पता चला कि जुझार सिंह और छोटे भाई देविन सिंह में जिला सहकारी बैंक से लिए लोन को पटाने की बातों को लेकर विवाद शुरू हुआ। गुस्से में देविन सिंह ने बड़े भाई से मारपीट उपरांत लकड़ी के बल्ली से मारा। जिससे जुझार सिंह की मौत हो गई।  पुलिस ने आरोपी देविन सिंह (32) को आज गिरफ्तार किया गया।


अन्य पोस्ट