गरियाबंद
सुभाष चंद्र बोस की जयंती मनी
24-Jan-2024 4:07 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
नवापारा-राजिम, 24 जनवरी। मंगलवार को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 127वीं जयंती के अवसर पर देश इसे पराक्रम दिवस के रूप में मनाया गया। इसी कड़ी में मंगलवार को नगर के बस स्टैण्ड स्थित सुभाष चौक में नेताजी की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने नेताजी की तस्वीर पर फूल एवं माला चढक़र श्रद्धांजलि अर्पित की। उपस्थित गणमान्य लोगों ने नेताजी के जीवन पर प्रकाश डाला तथा उन्हें एक महान स्वतंत्रता सेनानी पराक्रमी बताया। इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष धनराज मध्यानी, उपाध्यक्ष चतुर जगत, पालिका नेता प्रतिपक्ष प्रसन्न शर्मा, नपा के पूर्व उपाध्यक्ष जीत सिंह, पार्षद अजय साहू, मेघनाथ साहू, रामा यादव, अर्जुन साहू, निर्माण यादव, फागू देवांगन, घनश्याम साहू, विक्रम कहार, सुनील शर्मा, बीरबल बंजारा, टीकम यादव, हेमू यादव सहित बड़ी संख्या में नगरवासी उपस्थित थे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे