गरियाबंद
मेहतरीन को दी श्रद्धांजलि
23-Jan-2024 2:56 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
नवापारा-राजिम, 23 जनवरी। स्थानीय बगदेही पारा निवासी गोवर्धन साहू, चंपू राम साहू की माता मेहतरीन साहू की पिछले दिनों निधन हो गया। सोमवार को दशगात्र कार्यक्रम में साहू समाज के अध्यक्ष रमेश साहू, परदेसी राम साहू, छन्नू साहू, डॉ लीलाराम साहू, रज्जू साहू, गैंद लाल साहू, केऊज राम साहू, विक्रांत, परदेसी, पुनारद, भानु, शिवनारायण, संतोष सहित बड़ी संख्या में नागरिक गण परिवारजन शामिल होकर पुण्य आत्मा को श्रद्धांजलि दी है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे