गरियाबंद

शीतला मंदिर में सामूहिक स्वच्छता अभियान
21-Jan-2024 7:25 PM
शीतला मंदिर में सामूहिक स्वच्छता अभियान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

गरियांबंद, 21 जनवरी। अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा होगी। प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी ने स्वच्छ तीर्थ अभियान का आगाज किया है।  इसी तारतम्य में नगर के  हनुमान मंदिर से आरंभ कर शीतला माता मंदिर  सहित नगर  में स्वच्छता अभियान का समापन किया गया। उक्त स्वच्छता दिवस पर कलेक्टर , नगर पालिका अध्यक्ष ,  उपाध्यक्ष, पार्षद गण जिले प्रशासनिक अधिकारी , पालिका प्रशासन जनप्रतिनिधि गण मान्य नागरिक शामिल हुए।

अयोध्या में भव्य मंदिर निर्माण एवं भगवान श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह की शुभ बेला में स्वच्छता, सेवा और समर्पण के तहत नगर स्थित हनुमान मंदिर , तथा शीतला माता मंदिर में परिसर में नगर पालिका द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस अभियान में  कलेक्टर सहित नगरपालिका , पार्षद, गण मान्य नागरिक अधिकारी कर्मचारिय सहभागी बने।

स्वच्छता कार्य नगर पालिका अध्यक्ष, उपाध्यक्ष , पार्षदों , गण मान्य नागरिकों अधिकारियों , कर्मचारियों, नगरसेना के जवान , एवम नगरपालिका सफाई कर्मचारियों का विशेष  सहयोग रहा ।


अन्य पोस्ट