गरियाबंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 15 नवंबर । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आकाश छिकारा ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सेक्टर अधिकारियों की बैठक लेकर स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं पारदर्शी चुनाव कराने आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने सभी सेक्टर अधिकारियों को मतदान दल और रूट प्रभारी से समन्वय कर मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर वहां मूलभूत सुविधाओं का जायजा लेने के निर्देश दिये।
उन्होंने मतदान के 72 घंटे पहले किए जाने वाले कार्यो को पूर्ण करने के निर्देश देते हुए कहा कि निर्वाचन की सभी तैयारियों को पूर्ण कर ली जाए। साथ ही सभी सेक्टर अधिकारी अपने सेक्टर के समस्त मतदान केन्द्रों में उपलब्ध सुविधाओं एवं व्यवस्थाओं से अवगत होकर सफलतापूर्वक मतदान सम्पन्न कराने में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें।
कलेक्टर ने बैठक में कहा कि 16 नवम्बर को मंडी परिसर स्ट्रांग रूम से मतदान दलों को रवाना किया जाएगा। सभी सेक्टर अधिकारी अपने मतदान दलों के मतदान केन्द्रों के लिए रवाना होने और मतदान केन्द्रों तक पहुंचने की रिपोर्ट रिटर्निंग ऑफिसर को देंगे। साथ ही मतदान दिवस में मतदान समाप्ति सभी निर्वाचन सामग्रियों को वापस स्ट्रांग रूम में जमा करने के भी निर्देश दिये। सेक्टर अधिकारियों को मतदान दिवस में हर दो घंटे में अपने क्षेत्र के मतदान केन्द्रों के वोटिंग प्रतिशत की जानकारी देनी होगी। इस कार्य में सहुलियत प्रदान करने जिला प्रशासन द्वारा पीडीएमएस पोर्टल विकसित किया गया है। इसके माध्यम से सेक्टर अधिकारी अपने मतदान केन्द्रों के वोटिंग प्रतिशत प्रत्येक दो घंटे में मतदान समाप्ति तक पीडीएमएस पोर्टल में एन्ट्री करेंगे। पोर्टल में एन्ट्री करने के लिए सेक्टर अधिकारियों को विस्तृत प्रशिक्षण दिया गया। कलेक्टर ने वोटिंग प्रतिशत की जानकारी सावधानीपूर्वक और सक्रियता के साथ प्रत्येक दो घंटे में देने के निर्देश दिये। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री तीर्थराज अग्रवाल, अपर कलेक्टर श्री अविनाश भोई, संयुक्त कलेक्टर श्री नवीन भगत, रिटर्निंग अधिकारी राजिम श्री धनंजय नेताम, रिटर्निंग अधिकारी बिंद्रानवागढ़ सुश्री अर्पिता पाठक सहित दोनों विधानसभा क्षेत्रों के सेक्टर अधिकारीगण मौजूद रहे।
जिला निर्वाचन अधिकारी श्री छिकारा ने सेक्टर अधिकारियों को कहा कि मतदान शुरू करने के पूर्व ईवीएम मशीनों की मॉक पोल और मतदान के दौरान ईवीएम मशीन में खराबी होने पर बीयू, सीयू बदलने तथा मशीन रिप्लेस करने के संबंध में विस्तार से प्रशिक्षण दिया जा चुका है। उन्होंने प्रशिक्षण में बताए गए कार्यों को सफलतापूर्वक संपादित करने के लिए सेक्टर अधिकारियों को निर्देशित किया। कलेक्टर ने मतदान तिथि को मॉक पोल कराने का प्रमाण पत्र और 1 घंटे बाद महिला-पुरुष के मतदान प्रतिशत की पहली जानकारी देने के बाद दो-दो घंटे में 11 बजे, 1 बजे, 3 बजे और 5 बजे मतदान प्रतिशत की जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री छिकारा ने सभी सेक्टर अधिकारियों को मतदान तिथि के 1 दिन पूर्व मतदान दलों को मतदान केंद्रों तक पहुंचाने, ईवीएम मशीनों का मॉक पोल, प्रत्येक 2 घंटे में मतदान प्रतिशत की जानकारी उपलब्ध कराने, मतदान दलों की सकुशल वापसी, रिजर्व ईवीएम मशीनों को जमा करने सहित उन्हें सौंपे गए सभी दायित्वों को गंभीरता से पूर्ण करने के निर्देश दिए।