गरियाबंद

कलेक्टर ने मतदान के पूर्व अंतिम तैयारियों पर अफसरों की ली बैठक
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 15 नवंबर। जिले में 17 नवंबर को होने वाले विधानसभा निर्वाचन के संबंध में कलेक्टर आकाश छिकारा ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में अधिकारियों की बैठक ली। कलेक्टर ने बैठक में मतदान केंद्रों में अब तक की गई व्यवस्थाओं की जानकारी लेते हुए सभी अंतिम तैयारियों को पूर्ण जिले में सफलतापूर्वक निर्वाचन संपन्न कराने के निर्देश दिए।
उन्होंने मतदाताओं की सुविधा के लिए पेयजल, छाया एवं शौचालय आदि की सुचारू व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने जिले के 50 प्रतिशत मतदान केंद्रों में वेबकास्टिंग की सुविधा, संगवारी बूथ, युवा एवं दिव्यांग पोलिंग बूथ में भी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक में बताया गया कि जिले के 287 मतदान केंद्रों में सीसीटीवी के माध्यम से रिकॉर्डिंग कर वेबकास्टिंग की जाएगी। इनमे राजिम विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत 137 और बिंद्रानवागढ़ विधानसभा के 150 केंद्र शामिल हैं। कलेक्टर ने मतदान केंद्रों में वेबकास्टिंग के लिए निर्बाध नेटवर्क और पावर बैकअप की भी व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी तीर्थराज अग्रवाल, अपर कलेक्टर अविनाश भोई, संयुक्त कलेक्टर श्री नवीन भगत, रिटर्निंग अधिकारी राजिम धनंजय नेताम, रिटर्निंग अधिकारी बिंद्रानवागढ़ सुश्री अर्पिता पाठक सहित सभी जनपद सीईओ, नगरीय निकायों के सीएमओ एवं अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।
मतदान पूर्व अंतिम तैयारियों के संबंध में आयोजित बैठक में कलेक्टर श्री छिकारा ने कहा कि महिलाओं द्वारा संचालित संगवारी बूथ में मतदान की सभी व्यवस्थाएं सहित बिजली, पानी, रैंप आदि की सुविधा क्रियाशील रहे। इसी प्रकार आदर्श मतदान केंद्र में सेल्फी जोन, युवाओं द्वारा संचालित केंद्र और दिव्यांग अधिकारी कर्मचारी द्वारा संचालित मतदान केंद्र में भी सभी अंतिम तैयारी सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने सभी मतदान केंद्रों में दिव्यांगो के लिए व्हीलचेयर की व्यवस्था करने को कहा, जिससे दिव्यांगजनो को मतदान करने में असुविधा न हो।
साथ ही सभी मतदान केंद्रों में मतदाता सहायता केंद्र स्थापित करने के निर्देश दिए। सहायता केंद्र में बीएलओ अल्फाबेटिकल ऑर्डर पर आधारित मतदाता सूची रखेंगे, जिससे मतदाताओं का नाम अल्फाबेटिकल आधार पर खोजा जा सके। कलेक्टर ने बैठक में मतदान दलों के ठहरने की भी सभी व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश जनपद पंचायत एवं नगरीय निकाय के अधिकारियों को दिए।