गरियाबंद
राजिम में सजाई गई चैतन्य देवियों की झांकी
21-Oct-2023 4:25 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 21 अक्टूबर। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय राजिम के द्वारा चौतन्य देवियों की अनूठी झांकी धीवर धर्मशाला के सामने आमापारा पीतबंद रोड राजिम में लगाई गई है। संस्था द्वारा 18 से 22 अक्टूबर तक एक कार्यक्रम का आयोजन कर रही है, जिसमें माता के 9 सजीव स्वरूपों को दिखाया जा रहा है। बताया गया कि नवरात्र के अवसर पर माता की मूर्तियां तो विराजती हैं, लेकिन चौतन्य देवियों की झांकी कम ही देखने मिलती है। झांकी में दुर्गा देवी, काली देवी, लक्ष्मी देवी, सरस्वती देवी, गायत्री देवी, गंगा, वैष्णव देवी, उमा देवी व ब्रह्माचारिणी देवी के साक्षात दर्शन भक्तों द्वारा किया जा रहा है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे