गरियाबंद
रविवार को होगा अष्टमी हवन पूजा
21-Oct-2023 2:26 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 21 अक्टूबर। क्वांर नवरात्रि के अवसर पर अंचल में सभी माता देवालय एवं दुर्गा पंडालों में माता जस गीत, रास गरबा, जसगीत झांकी का आयोजन बड़े धूमधाम से किया जा रहा है।
22 अक्टूबर रविवार को सभी मंदिरों में अष्टमी (हवन) पूजा एवं पूर्णाहुति का कार्यक्रम किया जाएगा। जय मां काली मंदिर समिति नवापारा के प्रमुख मेघनाथ साहू, चतुर जगत, राजिम भक्तिन मंदिर (दुर्गामंदिर) के रमेश साहू, छन्नू साहू, रविशंकर साहू ने बताया कि 22 अक्टूबर को अष्टमी हवन पूजा एवं 23 अक्टूबर को नवमी के पावन पर्व पर कुंवारी कन्या भोज सुबह 10 बजे संपन्न होगा। तत्पश्चात माता दुर्गा प्रतिमा एवं जंवारा विसर्जन किया जाएगा।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे