गरियाबंद

मतदान जागरूकता पर दिवा शिविर
21-Aug-2023 3:59 PM
मतदान जागरूकता पर दिवा शिविर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा-राजिम, 21 अगस्त। समीपस्थ ग्राम कुर्रा में सेठ फूलचंद अग्रवाल स्मृति महाविद्यालय, राष्ट्रीय सेवा योजना, यूथ रेडक्रॉस, रेड रिबन क्लब के संयुक्त तत्वावधान में मतदाता जागरूकता अभियान पर दिवा शिविर का आयोजन किया गया। स्वयंसेवको ने माहेर अस्पताल पास गली से एक रैली अभियान एवं नुक्कड़ नाटक के माध्यम से ग्रामीणों को मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया। स्वयंसेवकों ने मतदान संबंधी अनेक नारे लगाए। ग्राम के प्रमुख चौराहों पर कार्यक्रम संयोजक डॉ. आर. के. रजक, वरिष्ठ स्वयंसेवक विकास साहू एवं तोरण साहू ने संयुक्त रूप से मतदान के महत्व एवं अधिकार को बताया। विद्यार्थी अपने परिवार के माता - पिता, दादा - दादी, चाचा - चाची एवं अन्य सदस्यों को मतदान केन्द्र में जाकर मत डालने के लिए निश्चित रूप से प्रेरित करें।

कार्यक्रम अधिकारी ने आगे बताया कि यह चुनाव हर पाँच साल में एक बार आता है, जिसमें युवा पीढ़ी बहुत उत्साहित होती है कि उन्हें पहली बार मतदान करने का अवसर मिलेगा। आज शपथ लेते हैं कि हम अपने लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाये रखेंगे। महिला व युवा वर्ग निर्भय होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा किसी भी अन्य प्रलोभन से प्रभावित न होकर अपने मतों का सही प्रयोग कर देश का मान एवं गौरव बढ़ायेंगे। वे सभी युवा जिनकी उम्र 18 वर्ष पूर्ण कर चुकी है, वे अनिवार्य रूप से मतदाता सूची में नाम जुड़वायें। इस जागरूकता अभियान में शरद, नवदीप, दुर्गा, अंबिका, अमिषा, टिकेश्वरी, स्नेहा, त्रेता, अभिषेक देविका, अगेश, धनेंद्र, मितेश, साक्षी, टिंकल, रमा, तरूणा, विनय, टामेश्वर, डिगेश, राहुल एवं दीपक सहित 42 स्वयंसेवकों ने उत्साहित होकर भाग लिया।

 इस जागरूकता अभियान की प्रशंसा परस राम कुर्रे, दिनेश कोसरिया, हरेंद्र साहू, शिव दयाल सेन एवं चेतन यादव ने की। उक्त दिवा शिविर का संचालन डॉ. आर. के. रजक के दिशा - निर्देशों में संपन्न हुआ।


अन्य पोस्ट