गरियाबंद
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 20 अगस्त। जिले के किसानों की आय बढ़ाने, एकीकृत कृषि प्रणाली का उपयोग करने, फसल विविधता अपनाने एवं उद्यानिकी प्रोत्साहन के लिए खरखरा के शासकीय उद्यान रोपणी में कृषि उद्यमिता विकास एवं प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ किया अवसर पर कलेक्टर आकाश छिकारा ने फीता काटकर केंद्र का लोकार्पण किया।
शुभारंभ अवसर पर कलेक्टर श्री छिकारा ने कहा कि किसान कृषि कार्य के अलावा कम जमीन पर भी नवाचार करते हुए बतख पालन, खरगोश पालन, दुग्ध उत्पादन, मशरूम उत्पादन एवं मत्स्य पालन आदि भी कर सकते है। इससे किसानों की आय में वृद्धि होती है। उन्होंने पारंपरिक फसलों के अलावा हल्दी, अदरक, लेमन ग्रास, सर्पगंधा आदि अति फायदेमंद फसलों की खेती करने का किसानों को सुझाव दिया। उन्होंने किसानों को एक ही फसल और एक ही पद्धति पर निर्भर नहीं रहने की सलाह देते हुए विभिन्न कृषि गतिविधियों के माध्यम से अधिक मुनाफा कमाने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि किसानों के नवाचार में जिला प्रशासन के अधिकारी कर्मचारी किसानों की मदद करने के लिए हमेशा तत्पर है।