गरियाबंद

भाजपा ने किसान पुत्र पर जताया भरोसा-गोयल
19-Aug-2023 8:05 PM
भाजपा ने किसान पुत्र पर जताया भरोसा-गोयल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा-राजिम, 19 अगस्त। नगर पालिका परिषद के पूर्व अध्यक्ष विजय गोयल ने अभनपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा द्वारा ग्राम पंचायत बेंद्री के सरपंच इंद्रकुमार साहू को प्रत्याशी बनाए जाने पर खुशी जताते हुए कहा कि भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने जो फैसला किया है, उसे क्षेत्र के प्रत्येक पदाधिकारी और कार्यकर्ता को शिरोधार्य करना चाहिए। भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने हर तरह के सर्वे और मापदंड में खरा पाए जाने के बाद उन्हें प्रत्याशी घोषित किया है। भाजपा के प्रत्येक सिपाही का एक ही लक्ष्य है, अभनपुर क्षेत्र में कमल खिलाना और यह केवल तभी संभव है जब हम सब एकजुट होकर पूरी ईमानदारी से इन्हें स्वीकार कर उनके पक्ष में काम करें।

श्री गोयल ने कहा कि इंद्रकुमार साहू के प्रत्याशी घोषित होने के बाद नवापारा में लगातार यह चर्चा हो रही है कि एक बार फिर से प्रत्याशी चयन के मामले में नगर को छला गया है। अगर नगर प्रत्याशी चयनित किया जाता तो नगर के लोग भाजपा के पक्ष में एक तरफा मतदान कर भाजपा प्रत्याशी को विजयी बनाते? जिससे नगर में व्यापक स्तर पर विकास कार्य हो पाता? श्री गोयल ने कहा कि मैं अपील करना चाहता हूं कि भाजपा ने किसान पुत्र पर भरोसा जताया है और हमें भी भाजपा के भरोसे को कायम रखते हुए विजयी बनाना होगा। मुझे पूरा यकीन है कि इससे नवापारा का अपेक्षित विकास होगा।


अन्य पोस्ट