गरियाबंद
गुरू पूर्णिमा के अवसर पर काव्य गोष्ठी का आयोजन
04-Jul-2023 3:30 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
नवापारा-राजिम, 4 जुलाई। स्थानीय त्रिवेणी संगम साहित्य समिति राजिम द्वारा गुरु पूर्णिमा के पावन पर्व पर गायत्री मंदिर के सभा गार में काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अंचल के सुमधुर गीतकार, कवि किशोर निर्मलकर और अध्यक्षता वरिष्ठ कवि मकसुदन साहू बरीवाला ने किया। अंचल के ख्याति प्राप्त साहित्यकार एवं कवियों ने एक से बढक़र एक रचना पढक़र कार्यक्रम को ऊंचाई प्रदान किया। रोहित साहू, युगल किशोर साहू जिज्ञासु, तुषार शर्मा ‘नादान’, भारत साहू आदि कवियों ने एक से बढक़र एक रचना एवं कविता पढक़र लोगों का मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम का संचालन युगल किशोर साहू ने किया। कार्यक्रम के दौरान श्रोताओं और कवियो में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


