गरियाबंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 28 जून। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 9 वर्ष के सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के तहत किए गए विभिन्न जनहितकारी कार्यों का लेखा-जोखा लेकर तामासिवनी, चम्पारण भाजपा के मंडल पदाधिकारियों द्वारा गांव-गांव में जाकर केन्द्र की भाजपा सरकार का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।
इसी तारतम्य में पूर्व कृषिमंत्री चन्द्रशेखर साहू ने ग्राम डंगनिया एवं चम्पारण में घर-घर जाकर जनसम्पर्क करके भाजपा के पक्ष में जनसमर्थन मांगा और जनमानस को मोदी की सफलताओं को गिनाकर भारतीय जनता पार्टी को छत्तीसगढ़ में एक बार फिर से सरकार बनाने का अवसर देने का अपील किया।
उन्होंने प्रदेश की कांगेस सरकार पर वादा खिलाफी एवं विफलताओं को सिलसिलेवार गिनाकर प्रकाश डाला। श्री साहू ने चम्पारण के तेली पारा में किसान चौपाल लगाकर किसानों, महिलाओं एवं युवाओं के साथ विस्तार पूर्वक सार्थक चर्चा की।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष नारायण यादव, युधिष्ठिर चन्द्राकर, टीआर वर्मा, शिव गोविन्द वर्मा, टीकमचन्द साहू, शोभाराम साहू, तोषण, टीकाराम, आशाराम साहू, डोमन, दुष्यंत साहू, रामगुलाल पटेल, रामेश्वर साहू, कविता साहू घंसिया, बैशाखु राम सहित सैंकड़ों लोग उपस्थित थे।