गरियाबंद

सिर्रीखुर्द में बच्चों को पुस्तक देकर कराया शाला प्रवेश उत्सव
27-Jun-2023 9:57 PM
सिर्रीखुर्द में बच्चों को पुस्तक देकर कराया शाला प्रवेश उत्सव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजिम, 27 जून। सिर्रीखुर्द में शाला प्रवेश उत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया। प्राथमिक शाला में जिला पंचायत सदस्य रोहित साहू ने उपस्थित सभी छात्र छात्राओं को पुस्तक भेंट किया।

उससे पहले तिलक लगाया गया तथा देश के भविष्य छात्र-छात्राओं की आरती उतारी गई और खीर व मिठाई भी खिलाया। छात्र-छात्राओं के चेहरे पर पुस्तक पाते ही मुस्कान बिखर गई।

उन्होंने पन्ने पलट कर देखते रहे। नवप्रवेशी छोटे बच्चे पुस्तक में छपे फोटो से प्रभावित हुए तो बड़े बच्चे का ध्यान सिलेबस की ओर गया। इस मौके पर बच्चों एवं छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए जिला पंचायत सदस्य रोहित साहू ने कहा कि शिक्षा ही एक ऐसा मूल मंत्र है जिसके बदौलत राष्ट्र उन्नति के पथ पर अग्रसर होता है। यह लोगों को अनुशासन में रहना सिखाती है साथ ही हम सभी के उज्जवल भविष्य के लिए अत्यंत जरूरी है।

शिक्षा से पहचान बनती है तथा मंजिल को प्राप्त किया जा सकता है।

श्री साहू ने कहा कि विद्यार्थी शुरू से ही अपना लक्ष्य निर्धारित करें और उनके आधार पर मेहनत करते रहे सफलता जरूर मिलेगी। हर व्यक्ति का सपना बड़ा होना चाहिए। जो प्राइवेट स्कूल में अपने बच्चे को पढ़ाते हैं वह होमवर्क के लिए ज्यादा ध्यान देते हैं पालक उनके पढ़ाई के पीछे लगे रहते हैं यदि शासकीय स्कूल में पढऩे वाले बच्चे के पीछे भी पालक इसी तरह से लगे रहे तो शासकीय और प्राइवेट का अंतर ही मिट जाएगा। आजादी के पूर्व शिक्षा का स्तर बहुत कम था जिसके कारण हमारे पूर्वजों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। यहां तक की देश में दूसरे देश के लोगों ने अपना कब्जा जमा लिया। उस से मुक्त होने में ही कई वर्ष लग गए तथा कई लोगों को अपनी जान की आहुति देनी पड़ी। आजाद भारत में शिक्षा का स्तर बढ़ा है। बेटे और बेटियां दोनों खूब पढक़र समाज में नाम कमा रही है अब बेटियां भी किसी से कम नहीं है हर क्षेत्र में पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर आगे बढ़ रही है। मनुष्य को शिक्षा जहां से मिले उसे ग्रहण कर लेना चाहिए। सिर्रीखुर्द धर्म अध्यात्म से लेकर हर क्षेत्र में लगातार नाम कमाया है। आगे यहां के इन बच्चों को ना सिर्फ गांव काट बल्कि पूरे देश का प्रतिनिधित्व करना है। इसके लिए खूब मेहनत करने की आवश्यकता है खूब पढ़ो आगे बढ़ो।

उन्होंने छोटे बच्चों से कहा कि आपका काम सिर्फ पढऩे का है तो पढ़ाई कीजिए और शिक्षकों का काम पढ़ाने का है तो बच्चों को अच्छे से ट्रेड कर दीजिए, ताकि आगे बढऩे से कोई रोक ना सकें। अध्यक्षता सरपंच टिकेश साहू ने किया। इस मौके पर ब्लॉक शिक्षा अधिकारी साहू जी, बीआरसीसी टिकेंद्र यदु, स्कूल के प्रधान पाठक, शिक्षक शिक्षिकाएं समेत शाला प्रबंधन समिति के पदाधिकारी एवं सदस्यगण के अलावा गांव के उपसरपंच हेमलाल साहू, वार्ड पंच लीला, कुमारी, यशोदा, हेमीन, मीना जोशी, तारा सोनी, रीमन साहू, जामा बाई, तेजीन बाई, गणेश साहू, नेमुराम साहू, हरिराम साहू, विजय कंडरा, रामदास बघेल, नीरा वर्मा, ज्योति शर्मा, लीला वर्मा, टोपेस साहू, रमेश साहू,चुमेस वर्मा, खोमन सिन्हा, जगन्नाथ ध्रुव, भागीरथी सिन्हा, तारिणी वर्मा, द्रोपति साहू, उमेश्वरी, पूर्णिमा सेन,हुलसिया निर्मलकर, गोमती साहू, पुष्पा बघेल, जोहन साहू, पुष्पा साहू, रामबाई बघेल, चुनेस्वर साहू सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन पूर्व सरपंच विजय कंडरा ने किया। कार्यक्रम के शुभारंभ में ग्रामवासियों के द्वारा रोहित साहू का तिलक वंदन कर स्वागत किया गया।


अन्य पोस्ट