गरियाबंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 27 जून। 25 जून युग प्रवर्तक बाबा गुरूबचन सिंह की स्मृति में उनकी शिक्षा से निरंतर प्रेरणा लेते हुए संत निरंकारी मिशन द्वारा प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी मानव एकता दिवस के अवसर पर एक साथ सम्पूर्ण विश्व में रक्तदान शिविरों का आयोजन किया गया।
इसी कड़ी में नवापारा में भी मॉडल ब्लड बैंक से एक टीम रक्त संग्रहित करने के लिए नवापारा नगर के गंज रोड स्थित सिंधी गुरुद्वारा पहुंची। इस विशाल रक्तदान शिविर में महिलाओं व युवाओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेकर कार्यक्रम को सफल बनाया। जिसमें 74 पुरूष एवं 20 महिलाओं ने रक्तदान किया। इस प्रकार कुल 94 यूनिट रक्तदान हुआ।
मिशन के भक्तों के लिए रक्तदान पहले से ही जनकल्याण की सेवा भाव में एक अभिन्न अंग रहा है। युगदृष्टा बाबा हरदेव सिंह जी के कथन ’रक्त नाडिय़ों में बहे - नालियों में नहीं’ इस संदेश को मिशन के अनुयाइयों ने निश्चित रूप से चरितार्थ किया है। जिसे वर्तमान में सतगुरू माता सुदीक्षा जी महाराज के निर्देशानुसार आगे बढ़ाया जा रहा है। रक्तदान शिविर को सफल बनाने में संत निरंकारी मिशन नवापारा राजिम ब्रांच के मुखी (संयोजक) महात्मा गांधी सचदेव सहित अन्य सेवादारों का सहयोग सराहनीय रहा।