गरियाबंद

बारिश से घर की दीवार गिरी
27-Jun-2023 2:58 PM
बारिश से घर की दीवार गिरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा राजिम, 27 जून। क्षेत्र में तीन दिनों से हो रही लगातार बारिश से पंजवानी चौक वार्ड क्रमांक 15 निवासी नारायण सिंह आयल सिंघानी के घर के पीछे आंगन का एक बड़ा हिस्सा (दीवार) सोमवार को भरभरा कर गिर गया, जिससे घर मालिक को काफी नुकसानों का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि इस घटना में कोई चोटिल नहीं हुआ है।

नारायण सिंह ने प्रशासन से इस प्राकृतिक आपदा में हुए नुकसान की मुआवजे की मांग की है। इधर, शहर के विभिन्न वार्डों में बारिश से नाली का पानी सडक़ पर बह रहा है नगर के अरिहंत कॉलोनी, खोलीपारा, बस स्टैंड के आसपास निर्माणाधीन फोरलेन सडक़ के अपूर्ण नाली निर्माण के कारण नाली का पानी कॉलोनी के अंदर घुस गया है, जिससे वहां के रहवासियों के आवागमन बाधित हो रहा है। इस तरह से शहर के विभिन्न वार्डों में नाली की समस्या बनी हुई है। नागरिकों ने नगर पालिका प्रशासन से मांग की है कि इस ओर ध्यान देते हुए अति शीघ्र समस्या से निजात दिलाएं।


अन्य पोस्ट