गरियाबंद

स्वस्थ जीवन के लिए नियमित योग आवश्यक - कलेक्टर
21-Jun-2023 2:58 PM
स्वस्थ जीवन के लिए नियमित  योग आवश्यक - कलेक्टर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

गरियाबंद, 21 जून। 9 वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर  जिला स्तरीय सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन गरियाबंद के इंडोर स्टेडियम में  कुशल योग प्रशिक्षक द्वारा सुबह 7 बजे से 8 बजे तक योगाभ्यास किया गया। वहीं योग प्रशिक्षक द्वारा एक एक कर सभी योग आसनों का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर जनप्रतिनिधिगण, स्कूली बच्चे, अधिकारी-कर्मचारीगण सहित आम नागरिक भी सामूहिक योगाभ्यास में शामिल हुए।

जिला स्तरीय योग दिवस के मुख्य अतिथि बतौर कलेक्टर आकाश छिकारा ने कहा कि जिला स्तरीय योग कार्यक्रम किया गया जिसमें जिले के गणमान्य नागरिकों, स्कूली बच्चों, विभागीय अधिकारी कर्मचारियों ने भाग लिया, योग को प्रतिदिन दैनिक दिनचर्या में शामिल करना चाहिए।

कलेक्टर ने सन्देश देते हुए कहा कि लम्बा व बिना बीमारी के जीवन जीने के लिए हमें नियमित रूप से कुछ समय निकाल कर योगा प्रणायाम का नियमित  योगाभ्यास  करना आश्यकता हैं, ताकि हमारा स्वास्थ्य अच्छा बना रहे का संदेश दिया। वरिष्ठ आईपीएस अमित तुकाराम काम्बले ने निरोगी काया के लिए प्रत्येक व्यक्ति के लिए प्रतिदिन योग के लिए समय निकालना आवश्यक हैं, जिससे मानसिक वा शारीरिक शांति मिलती हैं।


अन्य पोस्ट