गरियाबंद

किसान कांग्रेस सम्मान समारोह एवं नियुक्ति पत्र वितरण
18-Jun-2023 9:53 PM
 किसान कांग्रेस सम्मान समारोह एवं नियुक्ति पत्र वितरण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

गरियाबंद, 18 जून। जिला किसान कांग्रेस की प्रथम बैठक न्यू सर्किट हाउस में आयोजित किया, जिसमें किसान कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष राम विलास साहू, कोषाध्यक्ष अभिषेक मिश्रा एवं प्रदेश आदिवासी कांग्रेस अध्यक्ष जनक ध्रुव की मौजूदगी में हुई।

इस दौरान अतिथियों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के छत्तीसगढ़ के किसानों का धान 20 क्विंटल प्रति एकड़ खरीदने की घोषणा किये जाने पर धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने कहा कि सरकार सभी वर्गों के शुभचिंतक व हितैषी है। वहीं सहकारी समितियों के हड़ताल की लेकर कहा कि सभी को अपनी बात रखने का अधिकार है, निश्चित ही भूपेश सरकार सवेंदनशील सरकार है, किसानों की तकलीफ देखकर इन हड़ताली समिति प्रबन्धकों से चर्चा कर हल निकलेगा ।

कार्यक्रम पश्चात जिला  किसान कांग्रेस विस्तार करते हुए  चयनित पदाधिकारियों को प्रमाण पत्र सौंप गमछा से सम्मानित किया।  उक्त बैठक में कल्याण सिंग कपिल जिला लघु वनोउपज , मैनपुर ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष भोला जगत , देवभोग भूपेन्द्र मांझी  ब्लाक कांग्रेस कमेटी देवभोग महेन्द्र प्रताप सोनवानी- जिला अध्यक्ष महासमुन्द्र किसान कांग्रेस कमेटी , बीरेंद्र सेन , मुकेश रामटेके बडी संख्या में किसान कांग्रेस के पदाधिकारी मौजूद रहे।


अन्य पोस्ट