गरियाबंद
सरकारी जमीन से तोड़े गए अवैध निर्माण, हटाए कब्जा
15-Jun-2023 8:18 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 15 जून। कलेक्टर आकाश छिकारा के निर्देश पर गरियाबंद एस.डी.एम. भूपेन्द्र साहू के मार्गदर्शन में गरियाबंद विकासखण्ड के बिंद्रानवागढ़ खम्हारीपारा में शासकीय भूमि पर अवैध रूप से अतिक्रमण करने पर सख्त कार्रवाई की गई। शासकीय भूमि में बनाए गए अवैध निर्माण और कब्जे की शिकायत पर राजस्व विभाग द्वारा अतिक्रमण को तोड़ा गया और कब्जा हटाया गया है।
प्राप्त जानकारी अनुसार बिन्द्रानवागढ़ खम्हारीपारा में तीन लोगों के द्वारा लगभग 70 डिसमिल शासकीय भूमि पर अवैध कब्जा कर मकान बनाया जा रहा था। राजस्व विभाग को इसकी सूचना मिलने पर तत्काल राजस्व अमला द्वारा अवैध कब्जे और निर्माण को तोड़ दिया गया है। ज्ञात हो कि शासकीय भूमि पर अतिक्रमण करना अपराध है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


