गरियाबंद

ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर, 15 को समापन
14-Jun-2023 6:23 PM
ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर, 15 को समापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

गरियाबंद, 14 जून। खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी जिला और विकासखण्ड मुख्यालयों में विगत 18 मई से 30 दिवसीय ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है, जिसका समापन 15 जून को होगा।

इस शिविर के माध्मम से जिले के खिलाड़ी खेल विधाओं की जानकारी से अवगत हो रहे हैं, जो उनके खेल कौशल में सहायक सिद्ध हो रहे हैं। जिससे जिले में खेल का वातावरण बनेगा और नए खिलाडिय़ों का रूझान खेलों की ओर बढ़ेगा, साथ ही नवोदित खिलाडिय़ों में खेल के प्रति जागरूकता बढ़ेगी। ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर के आयोजन में सब-जूनियर एवं जूनियर वर्ग के बालक एवं बालिका खिलाडिय़ों को शामिल कर प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर के माध्यम से जिला मुख्यालय गरियाबंद के गांधी मैदान परिसर में वॉलीबॉल, फुटबॉल, खो-खो, कबड्डी, सिविल लाईन में बैडमिंटन एवं आउटडोर स्टेडियम में एथलेटिक्स का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

इसी प्रकार  विकासखण्ड फिंगेश्वर में खो-खो, कबड्डी, एथलेटिक्स, छुरा में वेटलिफ्टींग, बैडमिन्टन, हॉकी, व्हॉलीबॉल, मैनपुर में खो-खो, कबड्डी, एथलेटिक्स, व्हॉलीबॉल, तथा देवभोग विकासखण्ड में खो-खो, कबड्डी, एथलेटिक्स इत्यादि खेलों का प्रशिक्षण खिलाडिय़ों को दिया जा रहा है। 30 दिवसीय ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर एक माह से लगातार चल रहा है। जिसका समापन जिला स्तर पर 15 जून को शाम 04 बजे गांधी मैदान परिसर, गरियाबंद में किया जायेगा।


अन्य पोस्ट