गरियाबंद

कवि सम्मेलन एवं सामाजिक समरसता समारोह
29-May-2023 7:10 PM
कवि सम्मेलन एवं सामाजिक समरसता समारोह

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 29 मई।
साहू समाज राजिम भक्तिन माता मंदिर समिति द्वारा 30 मई मंगलवार को राजिम के साहू छात्रावास भवन में आपसी प्रेम-भाईचारा व सामाजिक सद्भाव को प्रगाढ़ बनाने के उद्देश्य से अखिल भारतीय कवि सम्मेलन व सामाजिक समरसता समारोह का आयोजन दोपहर 2 बजे से किया जा रहा है।

इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश साहू संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष भुनेश्वर साहू, वहीं अध्यक्षता डॉ.रामकुमार साहू संरक्षक मंदिर समिति के साथ-साथ मंदिर समिति के संरक्षक डॉ. महेंद्र साहू, जिला पंचायत सदस्य गण लक्ष्मी साहू,रोहित साहू,चंद्रशेखर साहू,जनपद अध्यक्ष पुष्पा-जगन्नाथ साहू, तेलघानी बोर्ड के सदस्य शैलेंद्र साहू,नगर पंचायत अध्यक्ष रेखा- जितेंद्र सोनकर,जनपद पंचायत पूर्व अध्यक्ष राघोबा महाडिक, पूर्व टीआई बोधन साहू, भरत दीवान, दयाराम यादव, तुलेश्वर धृतलहरें,नंद कुमार सोनकर, सोमनाथ पटेल रामूराम तारक, सहित अनेक सामाजिक बंधु कार्यक्रम में जुटेंगे उक्ताशय की जानकारी मंदिर समिति के अध्यक्ष लाला साहू ने दी। 


अन्य पोस्ट