गरियाबंद

झीरम घाटी के शहीदों को दी श्रद्धांजलि
26-May-2023 8:09 PM
झीरम घाटी के शहीदों को दी श्रद्धांजलि

नवापारा-राजिम, 25 मई। राजिम कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में राजिम के रेस्ट हाउस में झीरम घाटी के शहीदों हुए नेताओं और जवानों का याद करते हुए श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। इस दौरान उपस्थित कांग्रेसियों ने मौन धारण कर शहीदों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई। इस अवसर पर कृषि उपज मंडी राजिम अध्यक्ष राम कुमार गोस्वामी ने कहा शहीदों के पद चिन्हों में चलना ही सच्ची श्रद्धांजलि होगी। जिला कांग्रेस कमेटी मीडिया प्रभारी सुनील तिवारी ने कहा कि छत्तीसगढ़ के इस प्रथम पंक्ति के नेताओं की जघन्य हत्याकांड पूरे देश के कांग्रेसी पार्टी के लिए अपूरणीय क्षति है और इस क्षति की भरपाई कांग्रेस पार्टी कभी नहीं कर पाएगी।

 ब्लॉक कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष रामकुमार साहू ने कहा की बदन का सारा लहू जमीन पर बहा दिया कजऱ् था वतन का उन्होंने चुका दिया। झीरम में हुऐ शहीदों की शहादत याद रखेगा कांग्रेस पार्टी। पार्षद अरविंद यदु ने कहा उनकी याद ही सच्ची श्रद्धांजलि है। कार्यक्रम में भवानी शंकर साहू, प्रकाश साहू, मोती सोनकर, साधु निषाद, कुलदीप देवांगन, ललित सोनकर, विक्रम सोनी, रामनारायण साहू, नरोत्तम सिंह ठाकुर, गोविंद यादव सहित अनेक कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट