गरियाबंद
ओपन बोर्ड परीक्षा हेतु पंजीयन प्रारंभ
19-May-2023 2:05 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
नवापारा-राजिम, 19 मई। स्थानीय शासकीय हरिहर उच्चतर माध्यमिक शाला में छ.ग. राज्य ओपन स्कूल की मुख्य एवं अवसर परीक्षा सितंबर 2023 हेतु पंजीयन प्रारंभ हो चुका है। उक्ताशय की जानकारी देते हुए प्राचार्य श्रीमती संध्या शर्मा ने बताया कि सितंबर 2023 में होने वाली छग राज्य ओपन बोर्ड परीक्षा के पंजीयन फार्म भरने की अंतिम तिथि 30 जून निर्धारित है। वहीं संस्था के ओपन प्रभारी बीएल अवसरिया ने बताया कि ऐसे छात्र जिनकी आयु 14 वर्ष या उससे अधिक हों वे सीधे ओपन स्कूल की दसवीं बोर्ड परीक्षा में सम्मिलित हो सकते हैं, इसके अलावा दसवीं अनुत्तीर्ण छात्र भी इस परीक्षा में बैठ सकते हैं, उसी तरह बारहवीं बोर्ड हेतु किसी भी मान्यता प्राप्त संस्था से दसवीं उत्तीर्ण छात्र बारहवीं बोर्ड की परीक्षा हेतु पंजीयन करवा सकते हैं।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे