गरियाबंद

मैनपुर के जंगल में कोटरी का शिकार, तीन गिरफ्तार, एक फरार
18-May-2023 1:36 PM
मैनपुर के जंगल में कोटरी का शिकार, तीन  गिरफ्तार, एक फरार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मैनपुर/गरियाबंद, 18 मई ।
मैनपुर के जंगल में 2 कोटरी का शिकार कर गांव ला रहे तीन आरोपियों को वन विभाग ने गिरफ्तार किया है, वहीं एक फरार है। ज्ञात हो कि कोटरी हिरण प्रजाति का ही वन्यप्राणी है।
मैनपुर परिक्षेत्र अंतर्गत जंगल में बुधवार देर रात 8 माह के दो कोटरी का शिकार कर आरोपी गांव ला रहे थे।सूचना पर  वन विभाग की टीम ने दबिश देकर तीन शिकारियों को मौके पर पकड़ा, वही एक शिकारी फरार बताया जा रहा है।
आरोपियों के खिलाफ वन अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है।

 


अन्य पोस्ट