गरियाबंद
मेघा को 10वीं में 97.20 फीसदी अंक
17-May-2023 9:17 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
नवापारा राजिम, 17 मई। सीबीएसई द्वारा जारी दसवीं बोर्ड के परीक्षा परिणाम में मेघा भोई पिता रामझुल भोई ने 97.20 प्रतिशत अंक हासिल कर माता-पिता व छत्तीसगढ़ कहार भोई समाज का गौरव बढ़ाया है। उक्ताशय की जानकारी देते हुए कहार भोई समाज के प्रदेश अध्यक्ष भुवन अवसरिया ने समाज के होनहार बच्चों को सभी समाजजनों की ओर से बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
उन्होंने बताया कि डीएवी पब्लिक स्कूल भाटागांव एरिया सरगुजा की होनहार छात्रा मेघा भोई ने माता- पिता सहित समाज का गौरव बढ़ाया है। उन्होंने आगे कहा कि हमारे समाज में प्रतिभाओं की कमी नही है,बस उन्हें मंच व अवसर देने की आवश्यकता है। आज मेघा बेटी के शानदार परीक्षा परिणाम से समाज का गौरव बढ़ा है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे