गरियाबंद

मांगों के ले पटवारी बेमुद्दत हड़ताल
15-May-2023 10:19 PM
मांगों के ले पटवारी बेमुद्दत हड़ताल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

गरियाबंद, 15 मई। चुनावी वर्ष में विभिन्न शासकीय कर्मचारी संगठन लगातार हड़ताल कर रहे हैं। सभी संगठनों को चुनावी वर्ष में अपनी समस्याओं का समाधान चाहिए, सभी को अपनी मांगें भी इसी वर्ष मनवाना है।

इसी तारतम्य में छत्तीसगढ़ राजस्व पटवारी संघ के बैनर तले प्रांतीय आह्वान पर जिले के पटवारी संघ जिला अध्यक्ष विजय सोनी के नेतृत्व में आज से अनिश्चित कालीन हड़ताल में  नगर के गांधी मैदान में धरने पर बैठे पटवारियों ने शासन के समक्ष 8 बिंदुओं में अपनी मांगों को रखा है।

 पटवारी संघ के अनुसार इससे पहले अपनी मांगों को लेकर राज्य शासन के समक्ष कई बार पत्राचार किया गया। रायपुर में 24 अप्रैल को एक दिवसीय धरना प्रदर्शन भी किया गया, किन्तु मांगे पूर्ण नहीं होने पर संघ की प्रांतीय कार्यकारिणी द्वारा 15 मई से अनिश्चितकालीन हड़ताल का निर्णय लिया गया है।


अन्य पोस्ट