गरियाबंद

प्रतिभावान छात्रों का उत्साह बढ़ाया
13-May-2023 3:16 PM
प्रतिभावान छात्रों का उत्साह बढ़ाया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा राजिम, 13 मई।
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने बुधवार को 10वीं और 12वीं के परीक्षा का परिणाम जारी किया, जिसमें नवापारा नगर के हरिहर सेकेंडरी स्कूल एवं कन्या शाला सहित अनेकों स्कूल का परीक्षा परिणाम शानदार रहा। परीक्षा में टॉप करने वाले बच्चों का उत्साह बढ़ाने युवा भाजपा नेता किशोर देवांगन ने अनोखा पहल किया। परिणाम जारी होने के पश्चात देवांगन ने बच्चों के घर जाकर गुलदस्ता भेटकर व मुंह मीठा कराकर शुभकामनाएं दिए। कुछ बच्चों ने कलेक्टर, आईपीएस, साइंटिस्ट व एन. डी, ए. में जाने की बात कही।

बच्चों से मिलकर देवांगन ने कहा कि उनके सपने को साकार करने के लिए हर संभव मदद करेंगे। देवांगन ने कक्षा दसवीं में टॉप करने वाली ग्राम सोनेसिल्ली निवासी खुशी साहू(90.83 फीसदी), कक्षा 12वीं में टॉप करने वाले ग्राम-आलेंखुटा निवासी लोकेंद्र सिन्हा (91.2फीसदी) एवं कक्षा दसवीं में टॉप करने वाले दीपक चक्रधारी(92.83त्न) के घर पहुंचे।

युवा भाजपा नेता देवांगन ने बच्चों से चर्चा करते हुए कहा कि लक्ष्य हमेशा बड़ा होना चाहिए, जीवन में कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं है। यदि हम दृढ़निश्चय, आत्मविश्वास और लगन के साथ कड़ी मेहनत करते हैं तो सफलता निश्चित मिलती है। शिक्षा समाज की आत्मा होती है तथा शिक्षा के माध्यम से हम लोग परिवार, समाज, गांव व देश को उन्नति के शिखर पर पहुंचा सकते हैं ।हमारे अंचल में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है, लेकिन संसाधन व उचित मार्गदर्शन की कमी के चलते कई प्रतिभावान बच्चे कंपटीशन एग्जाम से दूर रह जाते हैं। 

आने वाले समय में हम लोग बच्चों के सपने को साकार करने गांव में लाइब्रेरी कल्चर लाने का प्रयास करेंगे। देवांगन के विशेष पहल की परिजनों ने खूब सराहना की तथा बच्चों में उत्साह देखा गया। इससे पहले भी जरूरतमंद छात्रों को देवांगन ने शिक्षा के लिए विभिन्न तरीकों का मदद पहुचाएं है।
 


अन्य पोस्ट