गरियाबंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 7 मई। निषाद समाज जिला कार्यकारणी गरियाबंद निर्वाचन को लेकर एवं मछुआरा समाज संग़ठन को मजबूत करने के लिए जिला मुख्यालय मंदिर परिसर निषाद समाज भवन गरियाबंद में 5 मई को बैठक सम्पन्न हुई।
निषाद समाज युवा प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष शरद पारकर ने बताया कि बैठक में जिले के सभी 13 परिक्षेत्र से बड़ी सँख्या में पदाधिकारी शामिल हुये। प्रत्येक क्षेत्र से 13 पदाधिकारी व 2 सक्रीय महिला मतदाता सूची में नाम शामिल किए जाने पर सहमति बनी। 15 मई तक सभी क्षेत्र से सूची मंगाया गया है।
मुख्य अतिथि मछुआ कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष व निषाद समाज के प्रदेश संरक्षक एम आर निषाद उपस्थित थे। उन्होंने कहा कि समाजिक एकता व संग़ठन को मजबूत बनाते हुई शांति पूर्व तरीके से चुनाव को सम्पन्न किया जाना है। समाज को राजनीति में ज्यादा से ज्यादा भागीदारी मिले, उस पर ध्यान देना है।
प्रदेश महासचिव मनोहर निषाद व प्रदेश उप संग़ठन सचिव अशोक निषाद ने समाज के लोगों को चुनाव प्रक्रिया मतदाता सूची, समाज के विकास, संग़ठन की एकता को बनाये रखने के लिये प्रदेश भर हर जिले में किये जा रहे कार्य से अवगत करते हुए निर्वाचन को लेकर जानकारी दी। युवा प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष शरद पारकर ने कहा हम सबको मिलकर समाज उत्थान में कार्य करते हुए समाजिक एकता बनाकर एकजुटता के साथ चलना है।
बैठक में प्रमुख रूप से भुनेश्वर निषाद, मोतीराम निषाद, मदन निषाद, गजेंद्र निषाद, साधुराम निषाद, सुखीराम निषाद, नरेश निषाद, दानसिंग निषाद, सालिक निषाद, बलराम निषाद, हुकूम देव निषाद, घनश्याम निषाद, शिवलाल निषाद, धनसाय निषाद, केजूराम निषाद, पीताम्बर निषाद, कालूराम निषाद, गोपाल निषाद, सुंदर निषाद, अशोक निषाद, भागीरथी निषाद, कुलेश्वर निषाद सहित बड़ी संख्या में समाज के जिला परिक्षेत्र, पाली से पदाधिकारियों की उपस्थित रही।