गरियाबंद

उत्कृष्ट गुणवत्ता के लिए फूलचंद अग्रवाल स्मृति महाविद्यालय सम्मानित
07-May-2023 1:55 PM
उत्कृष्ट गुणवत्ता के लिए फूलचंद अग्रवाल स्मृति महाविद्यालय सम्मानित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 7 मई।
नगर के सेठ फूलचंद अग्रवाल स्मृति महाविद्यालय को पं.रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के 60वें स्थापना दिवस के अवसर पर सत्र 2021-22 के लिए सर्वाधिक परफॅार्मेंस इण्डेक्स अंक प्राप्त होने पर बी.एल. पाण्डेय रनिंग ट्रॉफी एवं स्मृति चिन्ह व प्रमाण-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। उक्त ट्रॉफी सर्वाधिक गुणवत्ता एवं महाविद्यालय की अधोसंरचना हेतु उत्कृष्ट महाविद्यालय को प्रदान किया जाता है। 

समारोह में डॉ. सच्चिदानंद शुक्ला, कुलपति पं. रवि.शु.वि.वि.रायपुर व डॉ. शैलेन्द्र पटेल, कुलसचिव पं. रवि.शु.वि.वि.रायपुर तथा मुकेश वर्मा कुलपति स्वामी विवेकानंद तकनीकी वि.वि. भिलाई-दुर्ग के करकमलों द्वारा महाविद्यालय से उपस्थित शासी निकाय के अध्यक्ष मनमोहन अग्रवाल व प्राचार्य डॉ. शोभा गावरी को प्रदान कर सम्मानित किया गया।

उक्त ट्रॉफी प्रदान करते हुए पं. रवि. शु.वि.वि. रायपुर के कुलपति ने महाविद्यालय की सराहना करते हुए कहा कि ग्रामीण अंचल के इस महाविद्यालय ने अधोसंरचना का विस्तार करते हुए शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। महाविद्यालय के शासी निकाय अध्यक्ष मनमोहन अग्रवाल ने महाविद्यालय के समस्त लोगों को बधाई देते हुए कहा कि इस महाविद्यालय की स्थापना का उद्देश्य ही हमारे क्षेत्र के विद्यार्थियों को उच्च गुणवत्तापूर्ण शिक्षा न्यूनतम शुल्क में प्रदान करना रहा है। इसी कड़ी में महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. शोभा गावरी ने इसे टीम वर्क का योगदान बताते हुए महाविद्यालय स्टाफ को बधाई दी और विश्वविद्यालय के द्वारा उत्कृष्ट महाविद्यालय चुने जाने पर हार्दिक धन्यवाद दिया।

विदित हो महाविद्यालय अपने स्थापना वर्ष से लेकर आज पर्यन्त शिक्षा, साहित्य, कला, खेलकूद, सामाजिक उत्थान, एनएसएस, एनसीसी एवं व्यक्तित्व विकास के क्षेत्र में सफलता के अनेक आयाम गढ़े हैं। इस उपलब्धि के लिए चित्रोत्पला शिक्षण समिति के उपाध्यक्ष रमेश पहाडिय़ा, सचिव विनोद छल्लानी, सहसचिव डॉ.राजेन्द्र गदिया, कोषाध्यक्ष स्वरूपचंद टाटिया, डायरेक्टर श्रीमती भावना अग्रवाल, सदस्य अशोक गंगवाल, बसंत झाबक, श्रीमती ढेलाबाई जैन, भागचंद बंगानी, यश अग्रवाल, सहित महाविद्यालय उप-प्राचार्य डॉ. मनोज मिश्रा व समस्त महाविद्यालय परिवार ने शुभकामनाएॅं प्रेषित की हैं। इस भव्य कार्यक्रम में महाविद्यालय से डॉ. अजय शर्मा, डॉ. देवेन्द्र चाफेकर एवं प्रो. विकास बंजारे भी उपस्थित थे।
 


अन्य पोस्ट