गरियाबंद

गुड शेड निर्माण करवाने की बात को लेकर सांसद को सौंपा ज्ञापन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 6 मई। नगर पालिका नवापारा के पूर्व अध्यक्ष विजय गोयल ने नवापारा में रोजगार और व्यापार को बढ़ावा देने की क्षेत्र में एक पहल करते हुए रायपुर लोकसभा सांसद सुनील सोनी से मिलकर नवापारा (राजिम) में गुड शेड (रैक पॉइंट) का निर्माण करवाने की बात को लेकर ज्ञापन सौंपा है।
जिस पर सांसद सुनील सोनी द्वारा तत्काल रायपुर मण्डल रेल प्रबंधक को नवापारा शहर मे गुडशेड (रैक पॉइंट) निर्माण हेतु पत्राचार किया। पूर्व पालिका अध्यक्ष विजय गोयल ने सांसद सुनील सोनी को लिखें पत्र मे उल्लेखित किया है कि नवापारा (राजिम) रेलवे की नेरो गेज रेल लाइन को ब्रॉड गेज में परिवर्तित करने का कार्य रेलवे विभाग के द्वारा करवाया जा रहा है। जानकारी के अनुसार नवापारा राजिम रेलवे क्षेत्र में रेल विभाग के योजनानुसार गुड शेड (रैक पॉइंट) का भी प्रावधान रखा गया था, जबकि उक्त प्रोजेक्ट को वर्तमान में हो रहे कार्य में शामिल नहीं किया गया है। जबकि इस बीच मे अगर आपके क्षेत्र नवापारा (राजिम) में यदि रेलवे विभाग के द्वारा गुड शेड (रैक पॉइंट) का निर्माण भी करवाया जाता है, तो निश्चित तौर पर आसपास अंचल के मजदूरों को तो काम मिलेगा।
साथ ही साथ क्षेत्र में कृषि आधारित उत्पाद (धान, साग-सब्जी, तरबूज, बासिन का काला पत्थर) का भी निर्यात का रास्ता खुलेगा। उन्होंने बताया कि नवापारा (राजिम) में भारतीय खाद्य निगम का रायपुर जिले का क्षमतानुसार दूसरे नंबर का डिपो भी स्थित है। यहाँ से प्रतिवर्ष लगभग एक लाख मीट्रिक टन चावल का परिवहन लगभग 50 किमी दूर महासमुंद रैक पॉइंट किया जाता है। जिससे अनावश्यक ही भा.खा.नि. को परिवहन का आर्थिक बोझ आता है। यदि नवापारा (राजिम) में ये गुड शेड (रैक पॉइंट) का निर्माण हो जाता है, तो भारत सरकार को भी काफी आर्थिक बचत होगी। इन सभी बातों का जिक्र करते हुए श्री गोयल ने सांसद सोनी को रेलवे विभाग के उच्चाधिकारियों से आवश्यक पहल करने की मांग की है।