गरियाबंद

नवापारा के वरदान ने जीता मिस्टर इंडिया का खिताब
04-May-2023 9:04 PM
नवापारा के वरदान ने जीता मिस्टर इंडिया का खिताब

मिस्टर, मिस एंड मिसेज टॉप मॉडल इंडिया सीजन -3 में किया प्रतिनिधित्व, जिमिंग और मॉडलिंग का विशेष शौक     

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 4 मई।
नगर के युवा मॉडल वरदान शर्मा ने एक बार फिर अपनी बेहतरीन मॉडलिंग व दिलचस्प लुक के बदौलत राजस्थान के जयपुर में आयोजित मिस्टर, मिस एंड मिसेज टॉप मॉडल इंडिया सीजन -3 में मिस्टर इंडिया का खिताब अपने नाम कर पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश सहित अपने शहर नवापारा वासियों को भी गौरवान्वित किया है। 

यह आयोजन एमएमटी मॉडल्स इंडिया आर्गेनाइजेशन द्वारा राजस्थान के जयपुर मे श्याम नगर स्थित होटल द फर्न हैबिटेट में नेशनल लेवल ब्यूटी द्वारा आयोजित किया गया था। इस दौरान देश के विभिन्न शहरों से चयनित 50 फाइनलिस्ट ने रैम्प पर अपनी अदाओं के जलवे बिखेरकर ताज के लिए अपनी दावेदारी पेश की। चार राउंड में हुए फैशन वॉक में मॉडल्स ने इंडियन ट्रेडिशनल ब्राइडल, कॉकटेल और इवनिंग गाउन आदि ड्रेसेज शोकेस की। 

मिस्टर, मिस एंड मिसेज टॉप मॉडल इंडिया सीजन -3 में मॉडल्स ने रैम्प पर जमकर जलवे बिखेरे, जिसमें मिस्टर कैटेगरी में छत्तीसगढ़ के वरदान शर्मा, मिस कैटेगरी में जयपुर की तान्या सिंह व मिसेज कैटेगरी में अरुणाचल प्रदेश की मिलोआ कुरी कागो ने प्रथम स्थान हासिल किया। 

शो पश्चात टीवी एक्टर आस्था चौधरी, अचीवर्स इवेंट्स के डायरेक्टर रूपेश जौहरी एसोसिएट पार्टनर नवीन श्रीवास्तव ने विनर्स को शैश एवं क्राउन पहनाकर ट्रॉफी, सर्टिफिकेट, प्राइज और गिफ्ट हैंपर भेंट कर सम्मानित किया। एमएमटी मॉडल्स इंडिया ऑर्गेनाइजेशन के डायरेक्टर अशफाक शाह ने बताया कि ज्यूरी पैनल में शामिल क्वॉस इंटरनेशनल की सीईओ नासिहा अहमद, डेमिलून इवेंट्स दुबई की सीईओ मून मुखर्जी, बॉलीवुड डायरेक्टर इकराम अख्तर और सोनम श्रीवास्तव ने पार्टिसिपेंट्स की रैम्प वॉक, सेल्फ प्रेजेंटेशन, एटीट्यूड, कॉन्फिडेंस आदि की परख की तथा विजेताओं के नाम घोषित किए। ब्यूटी पेजेंट क्वेश्चन आंसर राउंड में प्रतिभागियों ने अपने बौद्धिक कौशल का परिचय दिया वहीं टैलेंट राउंड में डांस, सिंगिंग, मिमिक्री, मोनो एक्ट आदि प्रस्तुत किए। 

फैशन सिकेंस में मॉडल्स ने महरूज फैशन बाय कीर्ति जैन, काबा फैशन बाय अंजलि शर्मा तथा काव्या बुटीक बाय खुशबू अग्रवाल का कलेक्शन पेश किया। जानी-मानी सौंदर्य विशेषज्ञ काजल आर्टिस्ट्री ने सभी मॉडल्स की स्टाइलिंग और मेकअप कर उनकी खूबसूरती को चार चांद लगाए। साथ ही प्रसिद्ध कोरियोग्राफर शाद अख्तर एवं शान खान ने मॉडल्स की ग्रुमिंग के दौरान कोरियोग्राफी की ट्रेनिंग दी। इस मौके पर महरूज फैशंस से के.पी. जैन, कीर्ति जैन, नेशनल अवॉर्ड विनर पेंटिंग आर्टिस्ट नवीन शर्मा बतौर गेस्ट ऑफ ऑनर मौजूद रहे। 

नवापारा नगर के आदर्श कॉलोनी निवासी 21 वर्षीय वरदान को जिमिंग और मॉडल का शौक है। उनके पापा कमल शर्मा ट्रेडिंग का बिजनेस करते है तो मम्मी सुनीता शर्मा हाउस वाइफ है। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने पालक सहित मेंटर मिसेज वल्र्ड कविता सिंह को दिया। उन्होंने कहा कि कोई भी सफलता अचानक से नहीं मिलती है, उसके लिए हमें हमेशा सकरात्मक सोच के साथ प्रयास करते रहना चाहिए। अपने अंदर कॉन्फिडेंस की कमी नहीं होने देना चाहिए. युवा मॉडल मिस्टर, मिस एंड मिसेज टॉप मॉडल इंडिया सीजन -3 में मिस्टर इंडिया का खिताब हासिल करने वाले वरदान ने कहाकि मॉडलिंग व जिमिंग का शौक रखने वाले युवाओं को खान पान का विशेष ध्यान रखना होता है। बहुत सारी चीजे परहेज करनी पड़ती है, तब जाकर आप अपनी पसंदीदा शरीर बना पाते है. ज्ञात हो की इससे पहले भी वरदान ने पेडशूट, स्पोंसरशिप व रैंप शो पर शामिल हो चुके है, जिस पर भी उन्होंने काफी नाम कमाया है। वरदान की इस सफलता पर उनके पालक, परिजन व ईष्टमित्र सहित नवापारा शहर वासियो ने बधाई प्रेषित की। 


अन्य पोस्ट