गरियाबंद

शासकीय स्कूल पथर्रा में वार्षिक परीक्षा परिणाम व पुरस्कार वितरण
29-Apr-2023 2:51 PM
शासकीय स्कूल पथर्रा में वार्षिक परीक्षा परिणाम व पुरस्कार वितरण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 29 अप्रैल।
शासकीय पूर्व मा. शाला एवं प्राथमिक शाला पथर्रा में 2022-23 का परीक्षाफल व पुरस्कार वितरण उपाध्यक्ष नगर पंचायत रेखा कुलेश्वर साहू शाला प्रबन्धन समिति तथा पालकों की उपस्थिति में किया गया। जिसमें कक्षा पांचवी से आठवीं के प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को शिक्षक नरेंद्र देवांगन ने अपने स्व पिता जीआर देवांगन की स्मृति में ट्रॉफी प्रदान की। वहीं द्वितीय व तृतीय स्थान के बच्चों को शाला समिति ने पुरस्कृत किया। साथ ही अतिथियों ने वर्ष भर की गतिविधियों के लिए अनेक पुरस्कार भी प्रदान किए। 

इस वर्ष आठवीं में भाविका साहू, सातवी में पारसमनी ध्रुव, छठवीं में गीतांजलि साहू प्रथम रहे। कक्षा तीसरी की छात्रा कुसुम वर्मा ने स्वागत  गान  तथा कीर्ति निषाद ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत किया।

इस अवसर पर कमल साहू, नरेश यादव, राजेन्द्र पाल, समारू साहू, ईश्वर साहू, जगन्नाथ साहू, सुनीता पाल, निर्मला साहू, सरिता ध्रुव, वरिष्ठ नागरिक चोवाराम साहू, झाड़ूराम साहू सहित शाला परिवार से वालिता साहू, गीता साहू, लक्ष्मी यादव, राधेश्याम साहू, कामता वर्मा निधि ठाकुर, प्रेम कुमारी साहू, संतराम साहू आदि उपस्थित थे। इस मौके पर पालकों ने इस तरह के आयोजन एवं पूरे स्टाफ की खूब प्रशंसा की। कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका सुनीता साहू एवं आभार प्रदर्शन प्रधानपाठक आलोक शर्मा ने किया।


अन्य पोस्ट