गरियाबंद

आवास पाकर हितग्राही के चेहरे खिले - अर्चना साहू
19-Apr-2023 3:39 PM
आवास पाकर हितग्राही के चेहरे खिले - अर्चना साहू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 19 अप्रैल। 
छत्तीसगढ़ भूपेश सरकार द्वारा गरीबो के हित में कई योजना चला रही है। जिससे गरीब लोग आत्मनिर्भर, स्वलम्बी बन रहे हैं। इसी क्रम में राज्य भर के आवासहीन हितग्राहियों को आवास के लिए राशि दिया जा रहा है। इससे निर्माण कार्य प्रारंभ भी हो चुका है। हितग्राही काफी खुश हैं, और निरंतर भूपेश बघेल सरकार जी को धन्यवाद ज्ञापित कर रहे हैं।


अन्य पोस्ट