गरियाबंद
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 18 अप्रैल। छांटा में मेहतरु लाल साहू परिवार द्वारा ग्रामवासी के सहयोग से 11 से 18 अप्रैल तक स्व. कृष्ण कुमार साहू के वार्षिक श्राद्ध पर स्वर्गीय माता-पिता एवं पुत्र की आत्मा शांति हेतु संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह का आयोजन किया गया।
भागवत कथा महापुराण ज्ञान-यज्ञ सप्ताह में राष्ट्रीय कथावाचक धर्म पथिक पंडित शैलेंद्र कृष्ण शास्त्री जी (वृंदावन धाम वाले) के सानिध्य में कार्यक्रम हो रहा है। सोमवार को महाराज जी ने सुदामा चरित्र, तुलसी वर्षा और परिक्षित मोक्ष की कथा बताई। उन्होंने कहा कि मित्र का जीवन में बहुत बड़ा स्थान होता है। जीवन में माता पिता और गुरू के बाद मित्र को विशेष स्थान दिया गया है। मित्र हमारे सुख-दुख के साथी होते हैं। किसी भी परिस्थिति में मित्र हमेशा साथ खड़े होते है।
उन्होंने बताया सुदामा जी के पास कृष्ण नाम का धन था। संसार की दृष्टि में गरीब तो थे, लेकिन दरिद्र नहीं थे। अपने जीवन में किसी से कुछ मांगा नहीं। पत्नी सुशीला के बार-बार कहने पर सुदामा अपने मित्र कृष्ण से मिलने गए। भगवान के पास जाकर भी कुछ नहीं मांगा।
भगवान अपने स्तर से सब कुछ दे देते हैं। सुदामा चरित्र के माध्यम से भक्तों के सामने दोस्ती की मिसाल पेश की और समाज में समानता का संदेश दिया। महाराज जी ने तुलसी वर्षा और परिक्षित मोक्ष का भी वर्णन किया। भागवत पुराण में अभनपुर विधायक धनेन्द्र साहू शामिल हुए। उन्होंने भगवान की पूजा अर्चना कर क्षेत्र की खुशहाली की कामना की।
इस अवसर पर नपा अध्यक्ष धनराज मध्यानी, आयोजन कर्ता महेतरु साहू, पूर्व नपा उपाध्यक्ष जीत सिंग, एल्डरमेन रामा यादव, मंडी अध्यक्ष गोपेश ध्रुव, रामकुमार शर्मा, लिलेश साहू, कमल नरायण साहू, पारसमणि साहू सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी कथा का रसपान कर रहे हैं। मंगलवार को कार्यक्रम के समापन अवसर पर महासमुंद लोकसभा के पूर्व सांसद चंदूलाल साहू, राजिम भक्तिन मंदिर समिति के संरक्षकगण डॉ. रामकुमार साहू, डॉ. महेन्द्र साहू, परदेशीराम साहू आदि शामिल हुए।


