गरियाबंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा राजिम, 17 अप्रैल। अभनपुर विधानसभा के ग्राम गौरभाट में आदर्श मानस परिवार पुरानी बस्ती गौरभाट द्वारा त्रिदिवसीय मानस गान सम्मेलन कार्यक्रम में अंतिम दिवस पर अतिथि के रूप में पहुंचे। भारतीय जनता पार्टी रायपुर जिला ग्रामीण के मंत्री परदेसी राम साहू पहुंचे और कहा कि भगवान श्रीराम हमारे तन मन में बसे हुए श्री रामचरितमानस में उल्लेखित भगवान श्रीराम चंद्र के सभी आदर्शों एवं उनके चरित्र को हमें अपने जीवन में आत्मसात करना चाहिए कार्यक्रम को जनपद सदस्य किशोर साहू ने भी संबोधित किया और कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम राम के चरित्र से वा रामचरितमानस में कुछ सुनने समझने को मिलता है, तो वह त्याग है चाहे वह प्रभु श्रीराम का माता की आज्ञा में सिहासन का त्याग हो माता सीता श्रीराम के साथ बनवास जाना सुख सुविधाओं का त्याग हो।
जिला पंचायत सदस्य रानी पटेल ने कहा कि रघुकुल रीत सदा चली आई प्राण जाए पर वचन न जाई का अक्षर सह परिपालन करना है, जिसने जिसको जो वचन दिया सभी ने उसका पूरा करने अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया। कार्यक्रम में उपस्थित गैंदलाल साहू पूर्व सरपंच कुम्हारी,डीगेश्वर साहू पूर्व सरपंच डोमा, परसराम साहू समाजसेवी भोथी डीह, राजाराम साहू डोमा, तुलाराम साहू, डोमा के जूराम पटेल, तोरला डॉ सांवतसाहू, पूर्व जनपद सदस्य कोदूराम साहू, तीरथ निषाद, अध्यक्ष नकुल पटेल, हीरा दास मानिकपुरी, राजेश दास मानिकपुरी, नारायण साहू गांव के प्रमुख सियान लखन निषाद, इंद्रमण निषाद एवं आदर्श मानस परिवार पुरानी बस्ती गौरभाट के सभी सदस्य गण एवं ग्राम वासी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।